bell-icon-header
बॉलीवुड

Nawazuddin Siddiqui के जन्मदिन पर मना उनके होमटाउन मुजफ्फरनगर में जश्न, खिलाया गया खाना

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जन्मे नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म मुजफ्फरनगर जिले के छोटे से कस्बे बुढ़ाना में हुआ।

मुंबईMay 20, 2024 / 09:39 am

Prateek Pandey

Nawazuddin Siddiqui Birthday

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जन्मदिन के मौके पर ‘लिहाज फाउंडेशन’ ने बुढ़ाना में हजारों वंचित बच्चों को खाना खिलाया और बेहद सादगी से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्मदिन मनाया।

जन्मदिन पर खिलाया गया खाना

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम एक्टर कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं। हालांकि इस बार फाउंडेशन के अध्यक्ष फैजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्टर का जन्मदिन वंचित बच्चों के साथ मनाया। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र नवाजुद्दीन ने हिंदी सिनेमा में अपनी यात्रा छोटी भूमिकाओं से शुरू की। उन्हें पहली बार 1999 में आई फिल्म ‘सरफरोश’ में देखा गया था। उनकी लीड रोल के तौर पर 2012 में प्रशांत भार्गव की फिल्म ‘पतंग’ थी।
यह भी पढ़ें

Singham Again का वीडियो हुआ लीक, रिलीज से पहले ही लोगों ने देख लिया ये सीन

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित नवाजुद्दीन को बाद में ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘कहानी’, ‘रमन राघव 2.0’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘बदलापुर’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘मांझी-द माउंटेन मैन’, ‘मंटो’, ‘ठाकरे’ और ‘हड्डी’ जैसी फिल्मों में देखा गया। उन्होंने डिजिटल स्पेस में ‘सेक्रेड गेम्स’ और ब्रिटिश ‘मैकमाफिया’ जैसे शो में भी काम किया है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो नवाजुद्दीन जल्द ही क्राइम थ्रिलर ‘सेक्शन 108’ और ‘नूरानी चेहरा’ में नजर आने वाले हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Nawazuddin Siddiqui के जन्मदिन पर मना उनके होमटाउन मुजफ्फरनगर में जश्न, खिलाया गया खाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.