3 कंपनियों में हिस्सेदारी दरअसल, रिया और शौविक दोनों ही सुशांत की तीन स्टार्टअप कंपनीज में डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर की पोस्ट संभाल रहे थे। जिसके बाद से ही पुलिस इन तीनों कंपनियों में रिया और सोविज की भागीदारी और उनके इन्वेस्टमेंट की जानकारी खंगालने में जुटी है।
10 घंटे रिया से पूछताछ आपको बता दें कि सुशांत की मौत के कुछ दिन बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) में रिया चक्रवर्ती अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं। इस दौरान उनसे 10 घंटे की पूछताछ की गई। रिया बांद्रा पुलिस स्टेशन अपने पिता के साथ बयान दर्ज कराने आई थीं। इस बीच उन्होंने मीडिया से किसी भी तरह की बात नहीं की। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया से सुशांत के पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर सवाल किए गए। उनके ब्रेकअप, शादी और फ्लैट को लेकर सवाल पूछे गए।