अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अपने ऑडिशन के दिनों को याद करते हुए कहा है कि- पहले मैं सर्वाइव कर रही थी, अब मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं। मैं लोगों के दिलों तक पहुंचना चाहती हूं। टीवी शो कुमकुम भाग्य ने मुझे एक मनोरंजनकर्ता के रूप में स्थापित किया। मेरी जिंदगी का संघर्ष केवल लोगों का मनोरंजन करना है।
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि- मैं खुद को बहुत ही खुशकिस्मत मानती हूं, कि मैं उस बदलाब को करने में पूरी तरह से सक्षम रही हूं, जिसका बहुत सारे टीवी कलाकारों को मौका नहीं मिलता। मैने महनत के साथ संघर्ष भी किया हैं। संघर्ष के बाद ही मुझे यह मुकाम मिला हैं। आज जो भी हूं अपने संघर्षो के वजह से ही हूं।
मृणाल ने ऑडिशन के बारें में बात करते हुए कहा हैं कि- मैं बहुत ही बेशर्मी से जाकर ऑडिशन देती थीं और तब तक नहीं वापस नहीं आती थी, जब तक मेरा टेक नहीं लिया जाता था। मैं बहुत ही रीगीड थी और आज भी हूं।और हरमेशा रहूंगी। मैं काफी ऑडिशन में रिजेकट भी हो चुकी हूं।लेकिन मैने कभी हार नहीं माना।