script#METOO मामले में अनु मलिक को क्लीनचिट, सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने लगाए थे यौन शोषण के आरोप | #Metoo: Case Against Anu Malik Closed, Sona Mohapatra | Patrika News
बॉलीवुड

#METOO मामले में अनु मलिक को क्लीनचिट, सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने लगाए थे यौन शोषण के आरोप

अनु मलिक (Music Director and Composer Anu Malik) को मीट टू आंदोलन के तहत लगाए गए यौन शोषण के सभी आरोपो में क्लीन चिट मिल गई है।

Jan 19, 2020 / 01:09 pm

Vivhav Shukla

metoo_case_against_anu_malik_closed_sona_mohapatra.jpg
नई दिल्ली। बॉलावुड के मशहूर गायक और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक (Music Director and Composer Anu Malik) को मीट टू आंदोलन के तहत लगाए गए यौन शोषण के सभी आरोपो में महिला आयोग को कोई सबूत नहीं मिला है। जिसके चलते उन्हें क्लीन चिट मिल गई है।दरअसल, पिछले के ऊपर पिछले साल सिंगर सोना महापात्रा (singer Sona Mohapatra) श्वेता पंडित (Shweta Pandit), नेहा भसीन (Neha Bhasin), केरालिसा मोन्टेरियो और डेनिका डिसूजा (Danica D’Souza), ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद अनु मलिक को इंडियन आइडल 11 (Indian Idol 11) शो से बाहर कर दिया गया था।
शबाना आजमी के ड्राइवर पर दर्ज हुई FIR, ट्रक चालक ने मढ़े गंभीर आरोप

इस पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय महिला आयोग क र रही थी। लेकिन उन्हें अनु के खिलाफ कोई ठोस सुबूतनहीं मिले थे। जिसकी वजह से उनके खिलाफ लगाए गए केस को ख़ारिज कर दिया है। महिला आयोग की ओर से बरनाली शोम ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Sony Pictures Networks India Private Limited) की माधुरी मल्होत्रा (Madhuri Malhotra) को पत्र लिखकर बताया है कि अनु मलिक (Anu Malik) को क्‍लीन चिट दे दी गई है।
इस पूरे मामले में महिला आयोग ने सोना मोहापात्रा समेत लोगों से सबूत मांगे थे जिसने अनु पर शोषण के आरोप लगाए थे। लेकिन किसी ने कोई छोस सबूत पेश नहीं किया जिसके चलते उन्हें क्‍लीन चिट दे दी गई। आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा के मीडिया से बात करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता की मांग पर एक्शन लेते हुए उनसे बात की गई। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कहा वह अभी बाहर हैं और वापस आकर मिलेंगी लेकिन 45 दिन इंतजार के बाद भी वह मिलने नहीं आईं और ना ही पर्याप्‍त दस्‍तावेज उपलब्‍ध करा सकीं।
टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होने पर Deepika पर गुस्सा हुईं कंगना, कही ये बड़ी बात

वहीं अनु मलिक को दी क्लीनचिट मिलने पर सोना मोहापात्रा ने ट्वीट NCW और उसकी चेयरपर्सन रेखा शर्मा को फटकार लगाई है।उन्होंने ट्वीट किया, ‘ये सच नहीं है NCW और रेखा शर्मा। मैंने सारे रिपोर्ट्स भेजे थे, आपको कॉल करने की कोश‍िश की और आपके सभी ईमेल्स का जवाब दिया बावजूद इसके कि मैं सफर कर रही थी. आयोग ने खुद को इतना गुप्त रखा है, सारे मेल्स, एक लाइन में जवाब और मैं अब इस बात का भी अंदाजा लगा सकती हूं कि आप परेशानी में डूबी किसी महिला के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / #METOO मामले में अनु मलिक को क्लीनचिट, सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने लगाए थे यौन शोषण के आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो