बता दें मनीषा कोइराला बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थी लेकिन उनके परिवार वाले इसके खिलाफ थे। दरअसल, मनीषा कोइराला कोई छोटे-मोटे परिवार से नहीं हैं बल्कि उनके दादा विश्वेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के प्रधानमंत्री थे। ऐसे में कोई नहीं चाहता था कि मनीषा फिल्मों में काम करें, हालांकि उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी तब कही जाकर वह हीरोइन बनी।
वहीं द कपिल शर्मा शो में मनीषा कोइराला ने इस बात का खुलासा भी किया था कि कैसे उन्होंने हीरोइन बनने के लिए परिवार वालों को मनाया और कैसे उन्होंने फिल्म में काम करना शुरू किया? मनीषा कोइराला के मुताबिक, “मेरी परवरिश बहुत साधारण रही थी मैंने सबसे पहली बार अपनी दादी से कहा था कि मुझे फिल्मों में काम करना है तो उन्होंने कहा था ठीक है जैसा आप चाहो।
Hey Baby फिल्म में Akshay Kumar की बेटी का बदल गया हैं लुक, देखे तस्वीर
ऐसा था कि अगर दादी मान जाती है तो घर में हर कोई भी मान जाएगा इसी के चलते मैंने एक बार दादी को मना लिया तो सभी लोग चुप हो गए रही बात मेरी मां की तो मैंने उनको इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था और मैंने कहा था कि मुझे बर्थडे का तोहफा चाहिए और मुझे मुंबई लेकर चलिए! मनीषा कोइराला बताती है कि मुंबई में मेरी मां की एक दूसरा करती थी मैंने उनसे पहले ही बात कर ली थी कि मुझे एक अच्छे डायरेक्टर से मुलाकात करवा दीजिए ऐसे में मुंबई आते ही हमने यहां पर कई फिल्ममेकर के साथ मुलाकात की थी शुरुआत में उन लोगों को विश्वास नहीं था कि पहली फिल्म मिली है और जब मेरा काम देखा गया तो अब आप सब जानते हैं कि मेरी फिल्मी कैसी रही है!