शूटिंग के दौरान हुआ था हादसा
परदेस के बाद महिमा चौधरी को दाग द फायर, धड़कन, खिलाड़ी 420 जैसी फिल्में मिलीं। जिनमें उनके काम को पसंद भी किया गया। तभी एक हादसे ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी। ये हादसा तब हुआ जब महिमा फिल्म ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग कर रही थीं।
परदेस के बाद महिमा चौधरी को दाग द फायर, धड़कन, खिलाड़ी 420 जैसी फिल्में मिलीं। जिनमें उनके काम को पसंद भी किया गया। तभी एक हादसे ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी। ये हादसा तब हुआ जब महिमा फिल्म ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग कर रही थीं।
‘दिल क्या करे’ की शूटिंग के दौरान महिमा ने कार ड्राइव कर घर जा रही थीं तबी उनका एक्सीडेंट हुआ। जिसमें उनके चेहरे को कांच के टुकड़ों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस दुर्घटना ने उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर बदलकर रख दिया।
चेहरे में घुसे थे कांच के 67 टुकड़े
महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बेंगलुरू में उनका ये एक्सीडेंट हुआ था। उनको एक बार तो लगा था कि शायद उनकी जान भी ना बचे। एक्सीडेंट के बाद जब उन्होंने पहली बार आईने में अपना चेहरा देखा था तो उनके होश उड़ गए थे। पूरे चहरे पर सिर्फ टांके नजर आ रहे थे। डॉक्टर ने सर्जरी कर कांच के 67 टुकड़े उनके चेहरे से निकाले थे।
महिमा को इस हादसे के बाद सूरज की रोशनी से बचना था। ऐसे में वह अपने कमरे में बैठी रहती थीं। इसकी वजह से महिमा को लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहना पड़ा। जिससे उनके हाथ से कई फिल्में निकल गईं। इसके बाद महिमा का करियर फिर कभी परवान नहीं चढ़ सका।