सलमान खान की सिक्योरिटी बढाई गई (Salman Khan Security Alert)
मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान की सिक्योरिटी पर फिर से देखी गई और देखा गया कि कहीं इसमें कोई चूक न रहे। सलमान से भी सिक्योरिटी के बारे में बातचीत की गई है।
मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान की सिक्योरिटी पर फिर से देखी गई और देखा गया कि कहीं इसमें कोई चूक न रहे। सलमान से भी सिक्योरिटी के बारे में बातचीत की गई है।
पोस्ट के जरिए दिया हिंट (Lawrence Bishnoi On Salman Khan)
गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा के घर पर हमला हुआ था इसकी पूरी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली और फेसबुक पर पोस्ट कर इसका ऐलान भी किया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फेसबुक पोस्ट का ओरिजन इंडिया के बाहर का था। फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था, ‘तुम सलमान खान को भाई मानते हो, अब वक्त है कि तुम्हारा भाई आए और तुम्हें बचाए। ये सलमान खान के लिए भी मैसेज है- इस भ्रम में मत रहना कि दाउद तुम्हें बचा लेगा।’
पूरी फिल्म जल्द रिलीज होगी.. (Lawrence Bishnoi Threat Calls)
पोस्ट में आगे लिखा, ‘सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारा ड्रामे वाला रिस्पॉन्स भी हमारे ध्यान में हैं। हम सभी जानते हैं कि वो कैसा शख्स था और उसके कैसे क्रिमिनल कनेक्शन्स थे। अब तुम हमारे रडार पर आ गए हो। इसे सिर्फ ट्रेलर समझो.. पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी। चाहें जिस भी देश में भाग जाओ, लेकिन ध्यान रखना.. मौत को वीजा नहीं चाहिए होता है, वो बिन बुलाए आती है।’
गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा के घर पर हमला हुआ था इसकी पूरी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली और फेसबुक पर पोस्ट कर इसका ऐलान भी किया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फेसबुक पोस्ट का ओरिजन इंडिया के बाहर का था। फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था, ‘तुम सलमान खान को भाई मानते हो, अब वक्त है कि तुम्हारा भाई आए और तुम्हें बचाए। ये सलमान खान के लिए भी मैसेज है- इस भ्रम में मत रहना कि दाउद तुम्हें बचा लेगा।’
पूरी फिल्म जल्द रिलीज होगी.. (Lawrence Bishnoi Threat Calls)
पोस्ट में आगे लिखा, ‘सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारा ड्रामे वाला रिस्पॉन्स भी हमारे ध्यान में हैं। हम सभी जानते हैं कि वो कैसा शख्स था और उसके कैसे क्रिमिनल कनेक्शन्स थे। अब तुम हमारे रडार पर आ गए हो। इसे सिर्फ ट्रेलर समझो.. पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी। चाहें जिस भी देश में भाग जाओ, लेकिन ध्यान रखना.. मौत को वीजा नहीं चाहिए होता है, वो बिन बुलाए आती है।’