कनाडाई राजनयिक को किया निष्कासित
खालिस्तान समर्थक एक अलगाववादी नेता की जून में हुई हत्या के तार भारत से जुड़े होने का आरोप लगाकर एक भारतीय अधिकारी को कनाडा द्वारा निष्कासित किए जाने के कुछ ही घंटे बाद, भारत ने जैसे को तैसा की कार्रवाई करते हुए एक कनाडाई राजनयिक को मंगलवार को निष्कासित करने की घोषणा की। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के फैसले के बारे में सूचना दी।
गायक शुभ पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का लगाया आरोप
भाजयुमो ने गायक शुभ पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले, गायक शुभ ने कश्मीर को लेकर एक नक्शा भी साझा किया था। इसलिए गायक को भाजयुमो के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
Who is Punjabi singer Shubhneet Singh aka Shubh: शुभ का असली नाम शुभनीत सिंह है। उनका सिंगिंग करियर दो साल पुराना है। जबकि महज 24 महीनों में उनके सिंगल्स ने यूके एशियन और यूके पंजाबी चार्ट के साथ-साथ बिलबोर्ड कैनेडियन हॉट-100 पर जगह बनाई है। साल 2021 में शुभ ने अपना पहला गाना ‘वी रोलिन’ रिलीज किया था, जिसे यूट्यूब पर 206 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। हाल ही शुभ ने अपने वर्ल्ड टूर की घोषणा की, जिसकी शुरुआत भारत से होने वाली है। इसके बाद वह ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका भी जाएंगे। लेकिन अफसोस कि इस टूर की शुरुआत होने से पहले ही यह आलोचनाओं का शिकार हो गई है।
खालिस्तान समर्थक एक अलगाववादी नेता की जून में हुई हत्या के तार भारत से जुड़े होने का आरोप लगाकर एक भारतीय अधिकारी को कनाडा द्वारा निष्कासित किए जाने के कुछ ही घंटे बाद, भारत ने जैसे को तैसा की कार्रवाई करते हुए एक कनाडाई राजनयिक को मंगलवार को निष्कासित करने की घोषणा की। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के फैसले के बारे में सूचना दी।
गायक शुभ पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का लगाया आरोप
भाजयुमो ने गायक शुभ पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले, गायक शुभ ने कश्मीर को लेकर एक नक्शा भी साझा किया था। इसलिए गायक को भाजयुमो के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
Who is Punjabi singer Shubhneet Singh aka Shubh: शुभ का असली नाम शुभनीत सिंह है। उनका सिंगिंग करियर दो साल पुराना है। जबकि महज 24 महीनों में उनके सिंगल्स ने यूके एशियन और यूके पंजाबी चार्ट के साथ-साथ बिलबोर्ड कैनेडियन हॉट-100 पर जगह बनाई है। साल 2021 में शुभ ने अपना पहला गाना ‘वी रोलिन’ रिलीज किया था, जिसे यूट्यूब पर 206 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। हाल ही शुभ ने अपने वर्ल्ड टूर की घोषणा की, जिसकी शुरुआत भारत से होने वाली है। इसके बाद वह ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका भी जाएंगे। लेकिन अफसोस कि इस टूर की शुरुआत होने से पहले ही यह आलोचनाओं का शिकार हो गई है।