‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisi ka bhai kisi ki jaan) इस शुक्रवार (21 अप्रैल) को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ईद के मौके पर रिलीज को तैयार इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल सलमान खान और फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में जोर शोर से जुटी हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि सलमान खान की फिल्म का यू अचानक से बीटीएस वीडियो होना इसको प्रमोट करना है। क्योंकि भाईजान की फैन फॉलोइन काफी तगड़ी है और इस वीडियो को रिलीज हुए कुछ ही मिनटभर हुए है, और ये तेजी से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म अजीत कुमार की वीरम का रीमेक है। जी हां कुछ क्रिटिक्स का कहना है कि ‘वीरम’ का रीमेक है ‘किसी का भाई किसी की जान’। तो वहीं फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी का कहना है कि ‘मैं इसे रीमेक नहीं कहूंगा। न ही मैं इसे अडॉप्टेशन कहूंगा। मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से एक नया अनुभव है। हमने अपनी फिल्म बनाई है जैसा हमने सोचा था कि इसे बनाया जाना चाहिए। जिन्होंने वीरम देखी है उन्हें भी इसे देखकर नया अनुभव मिलेगा।’
बताया जा रहा है कि यह फिल्म अजीत कुमार की वीरम का रीमेक है। जी हां कुछ क्रिटिक्स का कहना है कि ‘वीरम’ का रीमेक है ‘किसी का भाई किसी की जान’। तो वहीं फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी का कहना है कि ‘मैं इसे रीमेक नहीं कहूंगा। न ही मैं इसे अडॉप्टेशन कहूंगा। मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से एक नया अनुभव है। हमने अपनी फिल्म बनाई है जैसा हमने सोचा था कि इसे बनाया जाना चाहिए। जिन्होंने वीरम देखी है उन्हें भी इसे देखकर नया अनुभव मिलेगा।’
आपको बता दें कि इसका अबतक दो बार रीमेक बनाया जा चुका है। पहली बार 2017 में तेलुगू में पवन कल्याण अभिनीत कटमरायुडु के रूप में इसे बनाया गया था। इसके बाद साल 2019 में कन्नड़ में ओडेया के नाम से फिल्म का निर्माण किया गया था। ‘किसी का भाई किसी की जान’ की बात करें तो सलमान खान (Salman Khan) के अलावा, फरहाद सामजी (Farhad Samji) के निर्देशन में बनी इस फिल्म पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), वेंकटेश (Daggubati Venkatesh), जगपति बाबू (Jagapathi Babu), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), जस्सी गिल (Jassie Gill), राघव जुयाल (Raghav Juyal), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), भाग्यश्री (Bhagyashree), पलक तिवारी (Palak Tiwari), आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और विजेंद्र सिंह (Vijendra Singh) लीड रोल में हैं। साथ ही तेलुगू सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) भी फिल्म के एक गाने में कैमियो करते दिखेगे। बहरहाल, फिल्म (KKBKKJ BTS Video) का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें