कैटरीना कैफ ने इस फिल्म से की थी करियर की शुरूआत
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Movies) ने अपने शुरुआती करियर में कई साउथ फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बूम’ (BOOM) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन इस फिल्म से वो अपनी कुछ खास पहचान नहीं बना पाई। हालांकि, उन्होंने अपने नाम चेंज करने के बारें जरूर सोचा। फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने नाम के साथ कई तरह के बदलाव किए हैं, जिसमें से कैटरीना भी एक हैं।
क्या है कैटरीना कैफ का असली नाम?
कैटरीना कैफ ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने असली नाम का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि ‘उनका रियल नाम कैटरीना टरकोटे (Katrina Turcotte) है’। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि वो अपना नाम नहीं बदलना चाहती थी, लेकिन एक परेशानी की वजह से उनको अपना नाम बदलना पड़ा। कैटरीना ने बताया था कि ‘वे नहीं चाहती थी कि लोगों को उनका नाम लेने में दिक्कत आएं। ऐसे में उन्होंने अपना नाम बदलना ही सही समझा’।
अपने डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ की रैपअप पार्टी में Suhana Khan ने टाइट डीप-नेक ड्रेस में ढाया कहर!
कैटरीना ने पिता के नाम के साथ ही लगाया पिता का सरनेम
कैटरीना कैफ की मां का सुजैन टरकोटे है। वे ब्रिटिश मुल से हैं। मां ने उनका नाम अपने ही सरनेम के साथ रखा था, जो कैटरीना टरकोटे था, लेकिन वे ये बात जानती थी कि उनके भारतीय फैंस उनके सरनेम को ठीक से नहीं बोल पाएंगे। इसलिए उन्होंने अपने नाम से टरकोटे सरनेम को हटा कर अपने पिता के सरनेम यानी कैफ को लगा लिया। उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ है। वहीं कैटरीना के पासपोर्ट पर अभी भी उनके नाम के आगे टरकोटे ही लगा है।
विक्की कौशल से की शादी
कैटरीना कैफ का नाम शुरूआत से ही बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) से लेकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने पिछले साल 2021 दिसंबर में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ सात फेरे लिए। दोनों साथ में काफी खुश हैं। दोनों अक्सर ही एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने हैं, जिसकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।