अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आईं करीना कपूर
दरअसल, एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं कि उन बच्चों के लिए उनका दिल रो रहा है। जिन्होंने इस महामारी के चलते अपने माता पिता को खो दिया था। वहीं कुछ बच्चें ऐसे भी जिनके पेरेंट्स आज भी अस्पताल में भर्ती हैं और बच्चे अकेले हैं। इन बच्चों की मदद करने के लिए करीना ने चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कॉल करने की सलाह दी है।
करीना ने अपनी पोस्ट में लोगों से अपील की है कि ऐसे बच्चों के बारें में जानकारी मिलने पर हेल्प लाइन पर फोन कर जरुर बताएं। साथ ही अगर बच्चों की फैमिली के बारें में कुछ पता हो तो उस जानकारी को 7777030393 पर वॉट्सऐप करें। करीना ने कहा कि ऐसे बच्चों की हालत के बारें में हम सोच भी नहीं सकते। करीना के इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
कोरोनावायरस को लेकर एक्ट्रेस देती हैं जानकारी
आपको बता दें बीतों दिनों करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रणधीर कपूर आईसीयू में लेकिन उनकी हालत पूरी तरह से ठीक हैं। वहीं आपको बता दें हाल ही में एक्ट्रेस अपने बेटे तैमूर अली खान को वैक्सीन के बारें में बड़े ही अनोखे ढंग से बताती हुईं नज़र आई थीं। साथ ही एक्ट्रेस ने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील भी की थी।
‘लाल सिंह चड्ढा’ में आएंगी नज़र
आपको बता दें जल्द ही एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक्टर आमिर खान संग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देंगी। प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को भी जन्म दिया है।