‘बेटे का नाम रखने के लिए ट्रोलिंग हैरान करने वाली थी’
करीना ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी मां को इस तरह की चीजों से कभी गुजरना पड़ा होगा। मुझे आज भी भी यह बात हैरान करती है कि क्यों उनको निशाना बना गया। हमें कम से कम अपने बेटे नाम रखने की तो आजादी होनी चाहिए। तैमूर का मतलब ‘आयरन मैन’ होता है। सैफ ने मुझे बताया कि तैमूर असल में उनके बचपन के दोस्त का नाम था। उन्होंने तैमूर के पैदा होने से पहले ही कह दिया था अगर उन्हें कभी बेटा होगा तो वह उसका नाम तैमूर रखेंगे। हमने ऐसा ही किया।’
करीना ने कहा कि हमने तैमूर नाम किसी ऐतिहासिक व्यक्ति के संदर्भ में नहीं रखा। इसका किसी बादशाह या किसी से से कोई लेना-देना नहीं है। यह बस ऐसे ही कहा जाने लगा। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जब ट्रोलिंग शुरू हुई तो वह थोड़ी सदमे में थीं। मैंने और सैफ ने फैसला किया कि हम इस बारे में चुप रहेंगे।
करीना ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी मां को इस तरह की चीजों से कभी गुजरना पड़ा होगा। मुझे आज भी भी यह बात हैरान करती है कि क्यों उनको निशाना बना गया। हमें कम से कम अपने बेटे नाम रखने की तो आजादी होनी चाहिए। तैमूर का मतलब ‘आयरन मैन’ होता है। सैफ ने मुझे बताया कि तैमूर असल में उनके बचपन के दोस्त का नाम था। उन्होंने तैमूर के पैदा होने से पहले ही कह दिया था अगर उन्हें कभी बेटा होगा तो वह उसका नाम तैमूर रखेंगे। हमने ऐसा ही किया।’
करीना ने कहा कि हमने तैमूर नाम किसी ऐतिहासिक व्यक्ति के संदर्भ में नहीं रखा। इसका किसी बादशाह या किसी से से कोई लेना-देना नहीं है। यह बस ऐसे ही कहा जाने लगा। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जब ट्रोलिंग शुरू हुई तो वह थोड़ी सदमे में थीं। मैंने और सैफ ने फैसला किया कि हम इस बारे में चुप रहेंगे।