साथ ही उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया गया है. सामने आ रही खबरों की माने तो, कपिल शर्मा का ये मामला उत्तरी अमेरिका का है, जहां उन पर कॉन्ट्रैक्ट को लेकर उल्लंघन करने का आरोप लगा है. खास बात ये है कि ये आरोप सात साल पुराना है. खबरों की माने तो साल 2015 में कपिल शर्मा ने नॉर्थ अमेरिका में कुछ शोज़ का एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसको उन्होंने अभी तक पूरा नहीं किया गया, जिसको कपिल शर्मा की परेशानी अब बढ़ती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें
Dharmendra ने Asha Parekh से किया था एक वादा, जिसको निभाने के चक्कर में नीला पड़ गया था एक्टर का शरीर
वहीं शो प्रोमोटर अमित जेटली ने इस बारे में बात की. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया कि ‘कपिल ने 6 शो करने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसके लिए उनको भुगतान भी कर दिया गया था, लेकिन कपिल ने उनमें से एक शो नहीं किया’. हालांकि, कपिल शर्मा या उनकी टीम की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. बता दें कि हाल में कपिल शर्मा ने अपनी टीम ने साथ Vancouver में अपना शो किया था, जहां उन्हें देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे थे.इस दौरान कॉमेडियन के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, चंदन, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी मौजूद थे. कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज से सभी को खूब हंसाते हैं और इसके लिए ही पसंद भी किए जाते हैं. भले ही उनका शो ‘The Kapil Sharma Show’ टीवी पर नहीं आ रहा है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बरकरार है.