कंगना को ‘दादी’ वाला पोस्ट है विवाद की जड़
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिल्ली में हो रहे किसानों आंदोलन पर अपने ट्वीट के साथ एक विवाद छेड़ दिया है। एक्ट्रेस ने कथित तौर पर महिंदर कौर नाम की 73 वर्षीय एक महिला की तस्वीर पोस्ट की और दावा किया कि वह वही ‘दादी’ है, जिसने शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और अब किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई। अभिनेत्री ने कथित रूप से कहा कि महिला प्रदर्शन के लिए 100 रुपए में उपलब्ध थी।
‘तुम लोग किसानों को भटका रहे हो, परेशान हूं मैं’
दिलजीत ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है। उन्होंने लिखा,’एक औरत हो के दूसरी औरत को 100 रुपए वाली दादी कहना सही बात नहीं है।’ इस पर कंगना ने जवाब देते हुए लिखा,’मेरा या तुम्हारा सही होना जरूरी नहीं है, देश का सही होना जरूरी है, तुम लोग किसानों को भटका रहे हो, परेशान हूं मैं इन विरोध प्रदर्शनों से, आए दिन होने वाले दंगों से, इस खून खराबे से और तुम सब भागीदार हो इसमें… याद रखना।’
‘शर्म आनी चाहिए टुकड़े टुकड़ै गैंग को’
इसके बाद कंगना ने पंजाब की सत्ताधारी पार्टी के नेता रवनीत सिंह बिट्टू के ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा,’ यह पंजाब के सत्ताधारी पार्टी के नेता हैं जो इन आतंकियों की पोल खोल रहा है। करण जौहर के चापलूस और बाकी आतंकी देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं। दादी को बिना मतलब यहां घसीट कर अपना एजेंडा चलाना चाह रहे हैं। शर्म आनी चाहिए टुकड़े टुकड़ै गैंग को…।’ एक दूसरे ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा,’पंजाब भारत माता का दिल है, हमें इन आतंकियों को पहचानना चाहिए जो देश के इस हिस्से को हटाना चाहते हैं। सत्ता के लोभी मुट्ठीभर लोग इस देश को नहीं तोड़ सकते हैं। टुकड़ै गैंग के खिलाफ दहाड़ मारो।’