बॉलीवुड

Kangana Ranaut ने किया बड़ा दावा, चुनाव जीतने के बाद छोड़ देंगी ये काम

Kangana Ranaut Quitting Bollywood: कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक बयान के लिए सुर्खियों में हैं। अपने बयान में एक्ट्रेस ने एक बड़ा दावा किया है। आइए जानते हैं।

मुंबईMay 19, 2024 / 04:04 pm

Gausiya Bano

कंगना रनौत का बेबाक बयान

Kangana Ranaut Quitting Bollywood: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कंगना रनौत ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वह बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगी क्योंकि यह एक नकली दुनिया है। कंगना रनौत ने अपने बेबाकी भरे बयान में और भी बहुत कुछ कहा है, आइए जानते हैं।

कंगना रनौत ने चुनाव के बीच दिया बेबाक बयान

आज तक के साथ इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या वह मंडी से चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड छोड़ देंगी? इस पर कंगना ने सीधा जवाब दिया, ‘हां।’ एक्ट्रेस ने आगे बताया, “फिल्मी दुनिया झूठी है, वहां सब कुछ नकली है। यहां बहुत अलग माहौल बनाया जाता है। लोगों को आकर्षित करने के लिए नकली बुलबुले की चमकदान दुनिया है और इसकी सच्चाई यही है।”

यह भी पढ़ें

कंगना रनौत करोड़ों रुपए की हैं मालिकन, फिर भी कर्ज में हैं डूबी, नामांकन के बाद आंकड़े आए सामने

कंगना रनौत ने जाहिर की अपनी इच्छा

बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने के बाद कंगना रनौत ने अपनी इच्छा भी जाहिर की। एक्ट्रेस ने कहा, “पॉलिटिक्स में शामिल होने के बाद मैं बेस्ट MP अवॉर्ड जीतना चाहती हूं। अगर मुझे यह अवॉर्ड तो मैं बहुत खुश होंगी।”

यह भी पढ़ें

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की फिर टली रिलीड डेट, जानें अपडेट

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म

कंगना रनौत भले ही चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ना चाहती हैं, लेकिन उनके हिस्से में अभी 3-4 फिल्में हैं। इन्हें पूरा करने के बाद ही कंगना बॉलीवुड को अलविदा कह सकती हैं। इनमें ‘इमरजेंसी’ और ‘सीता: द इनकार्नेशन’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kangana Ranaut ने किया बड़ा दावा, चुनाव जीतने के बाद छोड़ देंगी ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.