दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से शादी को लेकर कुछ सवाल कि तो कंगना ने कहा कि- वो कुछ समय पहले शादी से पहले बच्चे के बारे में सोच रही थीं लेकिन जब उनके भांजे और रंगोली के बेटे पृथ्वी का जन्म हुआ तो मैने इरादा बदल दिया।
इसके अलावा कंगना ने यह भी बताया कि जब वो 20 साल की हुआ करती थीं, तब वो चाहती थीं कि उनकी भी खुद की फैमिली हो। क्योकि स समय मैं अपने आपको अधूरा समझती थी। मगर समय के साथ मुझे ये समझ आया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। कंगना ने आगे कहा कि अब मुझे ऐसा लगता है कि शादी और बच्चे करना कोई जरुरी बात नहीं है। उन्होंने बताया कि वो अपने जीवन के इस पड़ाव को काफी अच्छी तरीके से एंजॉय कर रही हैं
बता दें, कि अभी हाल में कंगना फिल्म पंगा नज़र आई थीं। जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था इसके अलावा कंगना फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में भी नज़र आ चुकी हैं।