दरअसल, तनुजा को डायवर्टीक्यूलिटिस यानी कि पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारी है। जिसमें डायवर्टीकुला नामक छोटे पाउचों में सूजन या इन्फेक्शन हो जाता है। यह आंतों की दीवारों पर विकसित होते हैं। पेट में दर्द होने की शिकायत के चलते 75 साल की तनुजा को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इसके बाद सर्जरी हुई।
हाल में अस्पताल से काजोल और उनकी मां की एक तस्वीर सामने आई है। एक्ट्रेस ने खुद यह फोटो शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में काजोल ने लिखा, मैं सबको बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने हमारे लिए प्रार्थना की। ये जो स्माइल आप देख रहे हैं ये एक सच्चा आभार है।
लेकिन तनुजा की तस्वीर देख साफ लग रहा है की एक्ट्रेस पहले से कहीं ज्यादा कमजोर हो चुकी हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय काजोल काफी मुश्किलों में रही हैं। पहले उनके ससुर वीरू देवगन का निधन। इस मुश्किल वक्त में उन्होंने परिवार को संभाला।