बॉलीवुड

जॉन अब्राहम ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, मोदी मैजिक को लेकर कही ये बड़ी बात

लीवुड स्टार जॉन अब्राहम गुरुवार को मुंबई में एक बुक लॉन्च इवेंट में थे

Sep 27, 2019 / 06:16 pm

Vivhav Shukla

,,

नई दिल्ली। देशभक्ति वाली फिल्मों में ज्यादातर दो ही नाम सामने आते हैं, पहला अक्षय कुमार और दूसरा जॉन अब्राहम।जॉन तो पिछले कुछ सालों से ज्यादातर देशभक्ति फिल्में ही बना रहे हैं। मद्रास कैफे, सत्यमेव जयते से लेकर परमाणु और हाल ही में आई बटला हाऊस जॉन की ये सभी फिल्में देशभक्ति की भावना पर आधारित हैं। इस तरह फिल्में करने के बावजूद भी जॉन पॉलिटिक्स से दूर रहते हैं। लेकिन हाल ही में जॉन अब्राहम ने एक इवेंट में मोदी सरकार के बारे में बात करते हुए उनपर निशाना साधा।
दरअसल, जॉन अब्राहम गुरुवार को मुंबई में ‘द गॉड हू लव्ड मोटरबाइक्स’ बुक के लॉन्चिंग इवेंट में गए थे। यहां उनसे पूछा गया कि केरल अब तक मोडिफाइड (Modi-fied) क्यों नहीं हुआ है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर बेहद सधे हुए अंदाज में निशाना साधते हुए अपनी बात कही। जॉन ने कहा, ‘केरल में सभी धर्मों के लोग बेहद शांति के साथ एक-दूसरे के साथ रहते हैं और यही केरल की खूबसूरती है जो उसे सबसे अलग बनाती है। आप यहां एक साथ मंदिर और मस्जिद देख सकते हैं, चर्च देख सकते हैं जो कि शांति से बिना किसी परेशानी से यहां हैं। यहां ऐसा कोई इश्यू नहीं है।’
john_abraham_.jpg
जॉन ने बताया, जहां पूरी दुनिय इस समय पोलराइज्ड है वहीं केरल में सभी धर्म और जातियां एक दूसरे के साथ बेहद शांति से मिलकर रहती हैं। यही वजह है केरल आज तक मोडिफाइड ‘Modi-fied’ नहीं हो पाया है। जॉन के इस जवाब से वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे।
john_abraham_2.jpg
बता दें जॉन अब्राहम केरल से ही आते हैं और वहां से भाजपा का कोई सांसद नहीं है। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 19 सीटें कांग्रेसनीत गठबंधन यूडीएफ और 1 सीट अन्य गठबंधन एलडीएफ ने जीती थी।इस बार यहां भाजपा का खाता तक नहीं खुला था। यही वजह है कि जॉन से ये सवाल किया गया था, जिसका जवाब उन्होंने बहुत खूबसूरती के साथ दिया। वहीं जॉन के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में आई उनकी ‘बाटला हाउस’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जॉन अब्राहम ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, मोदी मैजिक को लेकर कही ये बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.