योगी आदित्यनाथ और शाहरुख खान के रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते हैं। एक दफा तो सीएम योगी शाहरुख खान को हाफिज सईद की जुबान बोलने वाला तक कह चुके हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि 2017 में योगी सरकार ने जो डॉक्टर कफील की गिरफ्तारी कराई थी, उसको अप्रत्यक्ष तौर पर दिखाकर शाहरुख खान ने योगी सरकार को लपेटे में लिया है।
डॉक्टर कफील से मेल खाता है सान्या का किरदार
सान्या मल्होत्रा ‘जवान’ में डॉक्टर की भूमिका में हैं, जो एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की कोशिश करती है। इस बीच 63 बच्चों की मौत हो जाती है। इसके बाद सरकार उनको लापरवाही के लिए गिरफ्तार कर लेती है और जेल भेज देती है। ये साफ-साफ 2017 के गोरखपुर अस्पताल त्रासदी में डॉ. कफील खान की कहानी से मिलती है। खुद कफील ने इसे स्वीकार करते हुए धन्यवाद कहा है।
सान्या मल्होत्रा ‘जवान’ में डॉक्टर की भूमिका में हैं, जो एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की कोशिश करती है। इस बीच 63 बच्चों की मौत हो जाती है। इसके बाद सरकार उनको लापरवाही के लिए गिरफ्तार कर लेती है और जेल भेज देती है। ये साफ-साफ 2017 के गोरखपुर अस्पताल त्रासदी में डॉ. कफील खान की कहानी से मिलती है। खुद कफील ने इसे स्वीकार करते हुए धन्यवाद कहा है।
डॉक्टर कफील ने ट्विटर पर लिखा, मैंने जवान नहीं देखा है लेकिन लोग मुझे मैसेज करके कह रहे हैं कि फिल्म में डॉक्टर का रोल आपसे प्रेरित है। फिल्मी दुनिया और असल जिंदगी में बहुत अंतर है। यहां मैं और वे 81 परिवार अभी भी न्याय के लिए भटक रहे हैं। अहम सामाजिक मुद्दे को उठाने के लिए शाहरुख खान औरएटली का धन्यवाद।
जवान ने की है जबरदस्त कमाई
‘जवान’ ने पहले 3 दिन में ही भारत में 200 करोड़ की कमाई कर ली है। 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान में शाहरुख लीड रोल कर रहे हैं। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा के भी अहम रोल हैं। 3 भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म को एटली ने निर्देशित किया है।