जावेद अख्तर ने कहा, मैंने भले ही बयान दिया हो, पर मैं अपनी बात को साफ तौर पर कहने से पीछे कभी नहीं हटा हूं। ये मासला बहुत बड़ा हो गया है। मुझे तो शर्मिदगी होने लगी है। मुझे लगता है कि अब मुझे इसके बारे में और कुछ नहीं कहना चाहिए। जब मैं भारत वापस लौटा तो मुझे लगा कि मैंने वर्ल्ड वॉर 3 जीत लिया है।
एक्टर ने आगे कहा कि इस स्टेटमेंट पर मीडिया और लोगों के इतने सारे रिएक्शन्स थे कि मैंने फोन लेना बंद कर दिया। मुझे लगा कि ऐसा मैंने क्या तीर मार दिया? मुझे ये बातें कहनी थीं क्या हमें चुप रहना चाहिए? नहीं न मुझे अब जाकर पता लग रहा है कि मेरे स्टेटमेंट ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है।
जावेद अख्तर से पाकिस्तान के बनने पर भी सवाल किया गया। जवाब में उन्होंने कहा, ‘कोई भी धर्म एक देश नहीं बनाता,अगर ऐसा होता तो पूरा मिडिल ईस्ट मिलाकर एक देश होता साथ ही पूरा यूरोप भी एक ही देश के अंतर्गत आ जाता। पाकिस्तान का बनना एक गलती है, लेकिन अब इसे बदल नहीं सकते।
एक्टर ने आगे कहा कि इस स्टेटमेंट पर मीडिया और लोगों के इतने सारे रिएक्शन्स थे कि मैंने फोन लेना बंद कर दिया। मुझे लगा कि ऐसा मैंने क्या तीर मार दिया? मुझे ये बातें कहनी थीं क्या हमें चुप रहना चाहिए? नहीं न मुझे अब जाकर पता लग रहा है कि मेरे स्टेटमेंट ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है।
यह भी पढ़ें
तीसरी शादी करने जा रही हैं राखी सावंत?
उन्होंने आगे कहा कि लोग मुझे वहां गालियां दे रहे हैं। पूछ रहे हैं कि मुझे वीजा क्यों दिया गया? अब मुझे बस यही एक चीज याद रहेगी कि वह किस तरह का मुल्क है। मैं जिस देश में पैदा हुआ हूं, मैं वहां थोड़े विवादित बयान देता आ रहा हूं। हां, वही देश, जहां मैं मरूंगा भी तो ऐसे में डरने की क्या बात है? जब मैं यहां डरकर नहीं जी रहा हूं तो मैं वहां की चीजों को लेकर क्यों डरूं?जावेद अख्तर से पाकिस्तान के बनने पर भी सवाल किया गया। जवाब में उन्होंने कहा, ‘कोई भी धर्म एक देश नहीं बनाता,अगर ऐसा होता तो पूरा मिडिल ईस्ट मिलाकर एक देश होता साथ ही पूरा यूरोप भी एक ही देश के अंतर्गत आ जाता। पाकिस्तान का बनना एक गलती है, लेकिन अब इसे बदल नहीं सकते।
जावेद अख्तर ने दिया था ये बयान- जावेद अख्तर पाकिस्तान के लाहौर में हुए ‘फैज फेस्टिवल’ में पहुंचे थे। वहां उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में 17 से 19 फरवरी तक कार्यक्रम किया गया था। इस दौरान एक एंकर ने जावेद अख्तर से कहा कि पाकिस्तान बड़ा फ्रेंडली, लविंग और पॉजिटिव मुल्क है। हम बम नहीं मारते, फूल भी पहनाते हैं और प्यार भी करते हैं। इस बारे में उनके क्या ख्याल हैं। जावेद अख्तर ने तब कहा, ‘हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था। वो लोग (आतंकी) नॉर्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।’ गीतकार के इस बयान के बाद खलबली मच गई थी।
यह भी पढ़ें