बात करें इसकी टोटल कमाई की तो इसने अभी तक आठ दिनों में 146 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। अगर ये फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो ये जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है। बता दें कि ये फिल्म दिवाली से दो दिन पहले रिलीज हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 19.08 करोड़, दूसरे दिन 18.81, तीसरे दिन 15.33 करोड़, चौथे दिन 34.56, पांचवे दिन 24 करोड़ और छठे दिन 16 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार ‘हाउसफुल 4’ को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बात करें ‘हाउसफुल 4’की तो ये 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय, बॉबी, रितेश, कृति, पूजा और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ वजहों से अलग हो जाते हैं। छह सौ साल बाद तीनों जोड़े पुनर्जन्म लेते हैं, और इसके बाद फिर शुरू होती है कन्फ्यूजन । क्योंकि कपल्स का मिस मैच हो जाता है। इस कन्फ्यूजन को अक्षय कुमार कैसे दूर करते हैं, यही फिल्म की कहानी है, जिसमें आपके हंसी के ठहाके लगने वाले हैं।