हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की और सभी फैन्स को अपने ही अलग अंदाज में धन्यवाद किया। कुछ दिनों पहले उन्होंने इंटरनेशनल वुमन्स डे पर वीडियो पोस्ट करके जानकारी दी थी कि जल्द ही महिलाओं पर एक वीडियो लेकर आने वाले हैं, जिसपर काम किया जा रहा है।
बता दें, हनी सिंह ने ब्रेक के दौरान लगभग दो दर्जन गीतों पर काम किया। जिसमें से कुछ पिछले साल रिलीज भी हो चुके हैं। अपनी सेहत और ब्रेक के बारे में हनी सिंह ने बताया, ‘पिछले दो साल में, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। स्वास्थ्य अच्छा रहा है और इसलिए मैंने इस दौरान विभिन्न गानों पर काम किया है। दुनिया भर के संगीत से प्रेरणा लेते हुए और सीखते हुए, मैंने पिछले कुछ साल में कई गाने बनाए हैं, उनमें से कुछ इस साल रिलीज हो चुके हैं।’