इसी वजह से उन्हें धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी भी चट मंगली पट ब्याह वाले अंदाज में करनी पड़ी थी और शादी के अगले दिन ही फिल्म के सेट पर सुबह शूट के लिए पहुंच गई थीं। लेकिन सेट पर पहुंचने पर उन्हें मुबारकबाद मिलने की जगह सजा मिली थी। आइये जानते हैं इस किस्से के बारे में।
ऐसे में जब शादी के दूसरे दिन जैसे ही हेमा मालिनी सेट पर पहुंची और कहा कि वो आज की शूटिंग जल्दी खत्म कर दें क्योंकि उन्हें किसी और फिल्म की शूटिंग के लिए भी जाना है। हेमा दरअसल उन दिनों दूसरी फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ को ज्यादा अहमियत दे रहीं थी, क्योंकि वह महिला केंद्रित फिल्म थी। हेमा को यकीन था की ‘रजिया सुल्तान’ सुपरहिट होगी, जिसके कारण वह ‘क्रांति फिल्म’ पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहीं थी।
जब ये बात ‘रजिया सुल्तान’ के डायरेक्टर कमाल अमरोही को पता चली तो उन्होंने मनोज कुमार को फोन लगाया। उन्होंने मनोज कुमार से कहा कि हेमा ने उनकी फिल्म के लिए डेट्स दिए थे। ऐसे में मनोज कुमार ने अमरोही को कहा की हेमा को दूसरी फिल्म करने के लिए मुझसे परमिशन लेनी चाहिए थी। जबकि मुझे इसके बारे में नहीं बताया गया कि वह ‘क्रांति’ के अलावा कोई और फिल्म शूट कर रही हैं।
यह भी पढ़ें
जब अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, सोनम कपूर ने बताया- रेप सीन शूट करने में कैसा होता है महसूस
आपको बता दें कि हेमा मालिनी के इस वाक्ये को लेकर ऐसा कहा जाता है कि हेमा मालिनी ने जानबूझकर शादी के अगले दिन क्रांति की शूटिंग नहीं की थी, क्योंकि उन्हें उस दिन सफेद साड़ी पहने विधवा वाला हिस्सा शूट करना था और वह शादी के अगले दिन ही सफेद साड़ी नहीं पहनना चाहती थीं।