Hathras Gangrape Case: बॉलीवुड अभिनेत्रियों का खौला खून, कहा- डरावने मर्दों की रोज की कहानियां गौरी खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने चेहरे की हाफ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैं एक महिला हूं। रक्षक, म्यूज (पोज देना), वॉन्डरर, सपने देखने वाली और सफल महिला हूं, लेकिन आप केवल मेरा एक ही हिस्सा देखते हैं। वह हिस्सा जो मेरे रोल में नजर आता है, वह नहीं जो मेरी आत्मा में कैद है। जो नहीं दिखता है, वही हिस्सा मुझे पूरा करता है। इस हिस्से से मुझे शक्ति मिलती है। इसके बाद गौरी खान ने लिखा यह तस्वीर मुझे याद दिलाती है कि मैं खुद की इस शक्ति से जुड़ी रहूं।” उनका यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हालांकि सुहाना खान के इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा खुद के पिता शाहरुख खान गोरे होने की क्रीम को प्रमोट कर रहे हैं और आप सोशल मीडिया पर रंगभेद की बात कर रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि वह सुहाना खान की बात से पूरी तरह सहमत हैं लेकिन रंगभेद खत्म करने की शुरुआत उन्हें अपने घर से करनी चाहिए। वह लोगों को पूरे तरीके से जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती हैं, जब उनके ही पिता गोरे होने के भाव को सालों से प्रमोट कर रहे हैं। ऐसे ही कई कमेंट्स सुहाना खान के पोस्ट पर लोगों ने किए हैं।