Sushant Singh Rajput केस में नाम आने के बाद बॉलीवुड ने रिया चक्रवर्ती का नकारा? हुआ इतना बड़ा धोखा परिवार के खिलाफ जाकर की शादी लेखक एस हुसैन जैदी ने गंगूबाई काठियावाड़ी पर किताब लिखी है। जिसका नाम है- ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई।’ इस किताब के मुताबिक, गंगूबाई काठियावाड़ी गुजरात की रहने वाली थीं। उनका असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। गंगूबाई का सपना था कि वह हीरोइन बने। लेकिन महज 16 साल की उम्र में उन्हें अपने पिता के अकाउंटटेंट से प्यार हो गया। अकाउंटटेंट के प्यार में वह इतना पागल हो गई थीं कि परिवार के खिलाफ जाकर उन्होंने उससे शादी कर ली। इसके बाद वह भागकर मुंबई आ गईं।
डॉन के आदमी ने किया बालात्कार लेकिन मुंबई आकर उनके पति ने महज 500 रुपए के लिए उन्हें कमाठीपुरा के कोठे पर बेच दिया था। इसके बाद शुरू हुई गंगूबाई काठियावाड़ी बनने की कहानी। लेकिन उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ सहा। हुसैन जेदी ने अपनी किताब में बताया है कि माफिया डॉन करीम लाला की गैंग के एक आदमी ने गंगूबाई के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद इंसाफ पाने के लिए गंगूबाई करीम लाला के पास गईं और इंसाफ की गुहार लगाई। इस दौरान उन्होंने करीमा लाल को राखी बांधकर उन्हें भाई बना लिया था। इसके बाद करीमा ने गंगूबाई को जल्द ही कमाठीपुरा की कमान थमा दी। गंगूबाई ने कभी भी किसी लड़की को उसकी मर्जी के बिना कोठे पर नहीं रखा और धीरे-धीरे वह मुंबई की सबसे बड़ी फीमेल डॉन में से एक बन गईं।
Danny Denzongpa को सालगिरह का तोहफा, 14 साल से अटकी पड़ी फिल्म ‘फ्रोजन’ आई उजाले में आलिया भट्ट का दिखा दमदार अवतार बात करें ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म की तो यह 30 जुलाई 2021 को रिलीज होगी। आलिया भट्ट इसमें लीड रोल में हैं। फिल्म के धमाकेदार टीजर को देखकर दर्शक फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। टीजर में आलिया ने एक से बढ़कर एक डॉयलॉग बोले हैं। वहीं, उनका तेवर भी देखने लायक था।