500 करोड़ का आंकड़ा आसाम से किया पास (Gadar 2 Box Office Collection Day 50)
फिल्म गदर 2 अनिल शर्मा (Anil Sharma) के डायरेक्शन में बनी फिल्म है ये फिल्म साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा का सिक्वल है जो 22 साल बाद गदर 2 बनकर आया है। जैसे पहली फिल्म ने करोड़ों की कमाई की थी वहीं गदर 2 ने भी करोड़ो में नोट झापे हैं। अब यह फिल्म पहले जैसी कमाई नहीं कर रही, लेकिन धीमी रफ्तार से ही सही इसने ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, बात करें 50वें दिन के कलेक्शन की, तो शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने 20 लाख तक की कमाई की है।
फिल्म गदर 2 अनिल शर्मा (Anil Sharma) के डायरेक्शन में बनी फिल्म है ये फिल्म साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा का सिक्वल है जो 22 साल बाद गदर 2 बनकर आया है। जैसे पहली फिल्म ने करोड़ों की कमाई की थी वहीं गदर 2 ने भी करोड़ो में नोट झापे हैं। अब यह फिल्म पहले जैसी कमाई नहीं कर रही, लेकिन धीमी रफ्तार से ही सही इसने ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, बात करें 50वें दिन के कलेक्शन की, तो शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने 20 लाख तक की कमाई की है।
गदर 2 का कायम है 50वें दिन भी डंका (Gadar 2 Beat Pathaan)
सनी देओल के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म गदर 2 साबित हुई है। रिलीज के इतने दिनों बाद भी यह लाखों में कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान (Pathaan) मूवी ने हिंदी में 524.53 करोड़ कमाए थे। जबकि, गदर 2 ने 524.75 करोड़ की कमाई कर यह रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है कि यह हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है।
सनी देओल के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म गदर 2 साबित हुई है। रिलीज के इतने दिनों बाद भी यह लाखों में कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान (Pathaan) मूवी ने हिंदी में 524.53 करोड़ कमाए थे। जबकि, गदर 2 ने 524.75 करोड़ की कमाई कर यह रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है कि यह हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है।