गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा 2001 में फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ लेकर आए थे गदर 2 (Gadar 2) उसी का सिक्वल है जो 22 साल बाद सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है। बता दे, फिल्म ने भारत में 500 करोड़ ये ज्यादा की शानदार कमाई कर ली है और दुनिया भर में फिल्म 700 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इसी के साथ ये फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल भी हो गई है। वहीं, Sacnilk के ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार गदर 2 ने रिलीज के 48वें दिन, सातवें बुधवार को 30 लाख का कलेक्शन किया है। इसके बाद ‘गदर 2’ की 48 दिनों की कुल कमाई अब 524.30 करोड़ रुपए हो गई है।
गदर 2 सनी देओल और अमीष पटेल की हिट लिस्ट में शामिल हो गई है। ये इस फिल्म के जरिए दोनों ने कई समय बाद सिनेमाजगत में एंट्री की है। जहां एक तरफ थिएटर्स में जवान अच्छा कलेक्शन कर रही है वहीं, गदर 2 भी उसके सामने चट्टान की तरह खड़ी हुई है। वीकेंड पर गदर 2 और जवान दोनों में जरदस्त मुताबला देखने को मिलेगा।वहीं कुछ ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ‘गदर 2’ अभी 60 दिनों तक और कमाई करेगी।