साल 2001 में उन्होंने फिल्म ‘दिल चाहता है’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया था। यह फिल्म कल्ट क्लासिक मानी जाती है। उन्होनें अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने जब कॉलेज खत्म कर लिया था तब वह घर पर दो साल तक बैठे रहे थे। घर पर वो केवल फिल्में देखा करते थे। इस बात से उनकी मां काफी परेशान हो गई, इस बात पर उनकी मां ने उन्हें घर से निकालने की धमकी दे डाली। इस धमकी का उनपर ऐसा असर पड़ा कि उन्होंने ‘दिल चाहता है’ फिल्म को डायरेक्ट किया। इसके बाद फरहान अख्तर ने साल 2004 में फिल्म ‘लक्ष्य’ का डायरेक्शन किया। ये दोनों फिल्में इतनी हिट हो गई कि फरहान की खूब तारीफ होने लगी।
जैसा कि हम जानते हैं फरहान के पिता जावेद अख्तर एक प्रसिद्ध लेखक हैं, तो इससे तो साफ जाहिर हैं कि फरहान के खून में एक लेखक का खून दौड़ता है। इस बात का पुर्फ उन्होंने अपने फिल्मों के लेखन से ही दर्शा दिया, उन फिल्मों के कुछ नाम भी हम आपको बताते चले, ‘दिल चाहता है’, ‘लक्ष्य’, ‘डॉन’, ‘डॉन 2’, जैसी फिल्मों को उन्होंने ने ही लिखा है। उन्होंने गायकी, निर्देशन और अभिनय उन्होंने खुद से सीखा है, उस बात में कोई शक नहीं की वो एक कमाल के लेखक, अभिनेता, गायक और निर्देशक हैं। उन्हें अपने काम से कई नेशनल अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़े – कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी ने की बोल्डनेस की हदें पार, बिकिनी पहन शेयर की बेडरूम फोटो
वर्क फर्ंट की बात करें तो फरहान इस साल फिल्म ‘जी से जरा’ को डायरेक्ट करेंगे, इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अंकाउट पर ट्विट कर के दी थी।
यह भी पढ़े – इंटिमेट फोटो viral होने पर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने जारी किया स्टेटमेंट