मिली पीड़ितों से
एक्ट्रेस साइबर स्टॉकिंग का शिकार हो चुकीं महिलाओं से मिल रही हैं और उनके साथ हो चुकी घटनाओं के बारे में जान रही हैं। फैंस अपनी कहानियां सुनाने के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं। हिना ने कहा, इनमें ट्रोलिंग के छोटे-मोटे किस्से हैं, जिसे लोगों ने मैसेज के जरिए बताया। वहीं कुछ लोगों के अनुभव काफी डरावने हैं। उनका कहना है कि पीड़ित अपने अनुभव के बारे में सार्वजनिक रूप से बोलें ताकि साइबरबुलिंग के संबंध में लोग जागरुक हो सकें।
आपत्तिजनक सामग्री लीक की
हिना कुछ महिलाओं की कहानियां सुनकर दंग रह गईं। उन्होंने बताया कि एक लड़के और लड़की के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। लड़के ने बदला लेने के लिए लड़की का कंप्यूटर हैक किया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लीक कर दीं। वहीं एक दूसरी को एक लड़के ने साइबर स्टॉकिंग कर इतना परेशान किया कि लड़की को सोशल मीडिया ही छोड़ना पड़ा।
क्या है साइबर स्टॉकिंग
साइबर क्राइम का ही एक चेहरा है साइबर स्टॉकिंग, जिसमें कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह किसी दूसरे व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह का इंटरनेट के जरिए पीछा करता है और उसे हर तरह से नुकसान पहुंचाने और प्रताड़ित करने की कोशिश करता है।
स्टॉकर्स के मन में डर होना चाहिए
उन्होंने कहा,सोशल मीडिया के इस दौर में साइबर स्टॉकिंग बढ़ रही है। मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में बात करने के लिए प्रोत्साहित करूं, ताकि स्टॉकर्स के मन में डर पैदा किया जा सके। क्योंकि साइबर अपराध को क्रूर अपराध के रूप में मान्यता नहीं दी गई है।