42 साल की उम्र में वाजिद (RIP Wajid Khan) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन सिनेमाजगत को दोस्ती की मिसाल देकर चले गए। वाजिद का रिश्ता जहां साजिद के साथ जुड़ा था तो वहीं सलमान खान (Salman Khan Relation with Wajid Khan) के साथ उनका रिश्ता भी खास था। साजिद-वाजिद ने साथ मिलकर साल 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। और इस जोड़ी की शुरूआत सलमान खान की फिल्मों से हुई थी जिसमें दोनों ने मिलकर एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं।
इन सब के बीच इस जोड़ी ने अपने गानों से ही ‘भाईजान’ को रातो रात ‘दंबग’ भी बना दिया। क्योंकि पार्टनर, तुमको ना भूल पाएंगे,गर्व, तेरे नाम, दबंग जैसी कई फिल्मों में इनका हाथ था। एक तरह से वाजिद की आवाज़ में सलमान बसे हुए थे। वाजिद ने सलमान के आलावा अक्षय कुमार के गानें चिंता ता चिता चिता में अपनी आवाज भी दी है।
सलमान के साथ खास लगाव होने के चलते उन्होने Bigg Boss 4 और Bigg Boss 6 का टाइटल ट्रैक भी बनाया था। वाजिद ने उनके लिए हर गाने को कपोंज करके बता दिया था कि सलमान खान के प्रति उनके दिल में कितनी जगह है। तभी तो (Wajin Khan Died )जाते जाते भी वाजिद ने प्यार करोना और भाई-भाई जैसे गाने कंपोज़ कर सलमान खान के साथ दोस्ती वफादारी की मिसाल दे गए। इन दोनों गानों को सलमान खान के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।
वाजिद खान के अचानक यूं चले जाने से ना केवल सलमान खान को धक्का लगा है बल्कि फिल्म इंडस्ट्री का भी गहरा आघात पंहुचा है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन हैं। बता दें कि Wajid Khan किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे.।कुछ महीने पहले उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी। रविवार को उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें चेंबूर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।