इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि ‘मैं कहीं खेल नहीं सकती थी। लोग मुझे घेर लेते थे। घूमने नहीं मिलता था। सोचती थी मैंने इस फिल्म में क्यों ही काम किया!’। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि ‘इस फिल्म में काम करने के बाद उनकी मां कभी उनको सामान्य बस या ट्रेन में लेकर नहीं जाया करती थी’। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि ‘मैंने 4 या 5 क्लास तक ही बस और ट्रेन में सफर किया इसके बाद नहीं’।
मां तो मिडल क्लास लगती है… ‘अनुपमा’ फेम Muskan Bamne की मां को ट्रोलर ने कहा ऐसा
शूटिंग के साथ अपनी पढ़ाई के बारे में बात करते हुए मृणाल जाधव ने कहा कि ‘ये इतना आसान नहीं था। सिर्फ एक एग्जाम बचा था और मैं उनकी पढ़ाई के साथ-साथ फिल्म का काम भी कर रही थी। इसके अलावा पिछले साल सितंबर में मुझे अपना वजन कम करने के लिए कहा गया था। तब में वजन 62 किलोग्राम था और अब मैं 45 किलोग्राम की हो चुकी हूं’।
साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि ‘लॉकडाउन के दौरान मैं घर पर थी और मेरा काफी वजन भी बढ़ गया था। मैंने पिछले साल 2021 में फल खाने शुरू किए और मुझे बताया गया कि फिल्म की शूटिंग इस साल यानी 2022 की जनवरी में शुरू हो जाएगी। टीम ने जोर देते हुए कहा कि ये वजन कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। तीन महीने के लिए, मेरे पास सिर्फ फल के अलावा कुछ नहीं था’।