‘दृश्यम 2’ के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने छू रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन 15.38 करोड़ की कमाई की थी और इस तरह से अजय देवगन की ये फिल्म (Ajay Devgn Film) रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के बाद बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन भी जबरदस्त कलेक्शन करते हुए 21.59 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन उड़ा देगा होशा
दो दिनों में ही ‘दृश्यम 2’ ने कुल मिलाकर 36 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। ऐसे में अगर बात तीसरे दिन की करें तो, फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे भी थिएटर्स में गरदा उड़ाए रखा और जबदस्त कमाई की। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने तीसरे दिन करीब 26.70 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके साथ ही वीकेंड पर इसका टोटल कलेक्शन पहुंच गया 63 करोड़ के ऊपर। यानि की फिल्म के बजट से ज्यादा की कमाई कर चुकी है फिल्म।
पान मसाला विज्ञापन पर उतरा Amitabh Bachchan का गुस्सा!
18 नवंबर को रिलीज हुई थी फिल्म
इतना ही नहीं रिलीज से पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म केवल 45 से 50 करोड़ के बीच का बिजनेस कर सकती है, लेकिन फिल्म ने सभी अनुमानों के पीछे छोड़ते हुए बंपर कमाई कर डाली। बता दें कि अजय देवगन की ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ मलयालम भाषा और सुपस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) का हिन्दी रीमेक हैं। मलयालम की ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुईं थीं।