हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूटर Zee ने फिल्म प्रड्यूसर्स से 6 करोड़ रुपये रिफंड की डिमांड की है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के लिए 6 करोड़ रुपये दिए थे जो अपने पैसे कमा नहीं पाई।
अब प्रॉडक्शन कंपनी को Zee ने ईमेल के जरिए पेमेंट की डिमांड करते हुअए लेटर भेजा है, जिसका जवाब उन्हें नहीं मिला है।
अब प्रॉडक्शन कंपनी को Zee ने ईमेल के जरिए पेमेंट की डिमांड करते हुअए लेटर भेजा है, जिसका जवाब उन्हें नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली को पछाड़ रणवीर सिंह बने भारत के सबसे अमीर सेलिब्रिटी
ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म को रिलीज हुए डेढ़ साल से अधिक का समय गुजर चुका है, जिसके चलते एक्ट्रेस कानून का सहारा ले सकती हैं। कंगना ने जयललिता की भूमिका निभाने के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था। भले ही फिल्म ने कमाई न की हो, लेकिन कंगना को उनके अभिनय के लिए काफी तारीफ मिली थी। ये फिल्म तमिलनाडु की पांच बार मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की लाइफ पर आधारित है, जिन्होंने काफी कम उम्र में तमिल सिनेमा में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जल्द ही उन्हें ऊंचा मुकाम भी हासिल हुआ।
यह भी पढ़ें