साउथ सुपरस्टार राम चरण हैं इस एक्ट्रेस के दीवाने, कहा- वो मुझे आकर्षित करती है, पर पत्नी सुनेगी तो…
भूख लगने के कारण गलती से खा गए ईसबगोल
एक इंटरव्यू के दौरान खुद धर्मेंद्र ने इस बात का जिक्र किया था। एक्टर ने अपने संघर्ष की कहानी बयां की थी। एक्टर ने बताया था कि वह मुंबई आना चाहते थे, लेकिन परिवार के हालत ठीक नहीं थे। किसी तरह वह घर से मुंबई पहुंचे। लेकिन उसी के बाद उनकी जिंदगी का संघर्ष हुआ। धर्मेंद्र ने बताया, मैं सिर्फ एक्टर बनना चाहता था, क्योंकि टीवी पर हीरो को देखता था तो अच्छा लगता था। मुंबई आया तो काम के लिए रोज प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स के ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। एक दिन काम के सिलसिले बाहर निकले लेकिन जेब में एक पैसा नहीं था। भूख बहुत लगी थी। किसी तरह रूम में वापस आया तो पास में दोस्त का ईसबगोल का पैकेट रखा हुआ था। भूख इतनी लगी थी कि रुका नहीं गया, फिर बिना देखे ईसबगोल का पूरा पैकेट खा लिया, जिसके बाद हालत बहुत गड़बड़ा गई।
आलिया की बहन को पीटता था उसका बॅायफ्रेंड, एक दिन तो सर्जरी कराने पहुंची थी अस्पताल ! घबरा गए थे पिता महेश
25 की उम्र में की एक्टिंग की शुरुआतएक्टर ने आगे बताया, ‘जब हालत बहुत बिगड़ने लगी तो रूम से डॉक्टर के पास ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें दवाई नहीं दी। उस समय मुझे दवा नहीं खाना खाने की जरूरत थी।’गौरतलब है कि धर्मेंद्र ने 25 साल की उम्र में अपने कॅरियर की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म थी’दिल भी तेरा हम भी तेरे’।