बॉलीवुड

मां बनी TV की ‘गोपी बहु’ Devoleena, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी, झोली भर कर मिल रही है बधाईयां

देवोलीना की इस खबर के बाद फैंस और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स उन्हें माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हेलो वर्ल्ड! हमारा छोटा सा एंजल BOY आ चुका है।

मुंबईDec 19, 2024 / 10:46 am

Vikash Singh

Devoleena Bhattacharjee: टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय ‘गोपी बहू’, देवोलीना भट्टाचार्जी, अब मां बन गई हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसकी खुशखबरी उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की है। देवोलीना ने 18 दिसंबर 2024 को अपने बेटे को जन्म दिया और अगले ही दिन, 19 दिसंबर को यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की।

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ ( Devoleena becomes Mother)

देवोलीना की इस खबर के बाद फैंस और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स उन्हें माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हेलो वर्ल्ड! हमारा छोटा सा एंजल BOY आ चुका है। 18•12•2024″। उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों से भरपूर प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं।

प्रेग्नेंसी की खबर पर फैंस में पहले से थी उत्सुकता

देवोलीना ने 15 अगस्त 2024 को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ साझा की थी। हालांकि, उनके फैंस पहले से ही इस बात का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस ने इस खबर को साझा करने का सही समय चुना। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी और इंटरव्यू के जरिए यह साफ कर दिया था कि वह अपनी मर्जी से प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करेंगी। इसके बाद उन्होंने यह खुशखबरी देकर फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया।

प्रेग्नेंसी से जुड़ी अपडेट्स करती रहीं शेयर

प्रेग्नेंसी के दौरान देवोलीना ने लगातार अपने फैंस को इससे जुड़ी फंक्शन्स और तैयारियों की झलकियां दिखाईं। अब मां बनने के बाद उन्होंने अपनी इस नई जर्नी की शुरुआत को फैंस के साथ साझा किया।

शादी के दो साल बाद बनीं माता-पिता

देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2011 में टीवी शो ‘सवारे सबके सपने प्रीतो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2022 में उन्होंने अपने फिटनेस ट्रेनर शानवाज शेख से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात जिम में हुई थी और तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया। हालांकि, उनकी शादी को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। अब शादी के दो साल बाद माता-पिता बनने की खबर से उनके फैंस बेहद खुश हैं।
यह भी पढ़ें

Ravichandran Ashwin के संन्यास पर इमोशनल हुईं Anushka Sharma, लिखा- भारतीय क्रिकेट में…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मां बनी TV की ‘गोपी बहु’ Devoleena, सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी, झोली भर कर मिल रही है बधाईयां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.