रियल लाइफ से जुड़ा है सॉन्ग हाल ही बी प्राक की आवाज में ‘दिल तोड़के’ सॉन्ग रिलीज हुआ,जिसमें अभिषेक नजर आ रहे हैं। इस गाने को चार दिन में ही कई मिलियन व्यूज मिल गए हैं। अभिषेक ने बताया, ‘यह सॉन्ग मेरी रियल लाइफ से काफी जुड़ा है। मेरे जीवन में भी कई उतार—चढ़ाव आए, लेकिन मैं उन सबसे बाहर निकाला। इस गाने की अंतिम पंक्तियां ‘मेरे प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या जिंदगी की कहानी अभी बाकी है’, मेरी लाइफ से बहुत मेल खाती हैं। मुझे लगता है कि जिंदगी बहुत बड़ी होती और छोटी—छोटी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।’ बता दें कि इस सॉन्ग में लड़की अपने प्रेमी यानी अभिषेक को धोखा दे देती है।
लक्ष्य पर किया पूरा फोकस मैं भी डिप्रेशन की समस्या से जूझ चुका हूं। इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है। यह आपके सोचने—समझने की शक्ति को काबू में कर लेता है। इससे बाहर निकलने के लिए मैंने अपने लक्ष्य पर ध्यान दिया और आइएएस की तैयारी की। हर समय दिमाग में यही रखता था कि मुझे आइएएस बनना है। मैंने अपना फोकस पूरा उस तरफ लगा दिया। मुझे भी उस वक्त सुसाइड के विचार आते थे। जिंदगी जीना कठिन हो जाता है ऐसी स्थिति में, लेकिन मैंने उन चीजों को अपने लक्ष्य पर हावी नहीं होने दिया।’
सोशल मीडिया अकाउंट तक नहीं था दिसंबर 2019 तक मेरा सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं था। एक्टिंग में आने का कभी नहीं सोचा था। एक दिन मैं मुंबई किसी सरकारी काम—काज के सिलसिले में गया था। वहां मैं अपने दोस्त कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के आॅफिस गया। वहां पर वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ की टीम बैठी थी। उन्होंने मुझसे दिल्ली पुलिस के बारे में पूछा। वे मुझे एक्टर समझ रहे थे। जब उन्हें पता चला कि मैं डिप्टी कमिश्नर हूं तो उन्हें आश्चर्य हुआ। उन्होंने मुझे वेब सीरीज में पुलिस अधिकारी का रोल आॅफर किया। इसकी शूटिंग के दौरान ही मुझे ‘दिल तोड़के’ गाना मिला।’
‘समाज को संदेश देने वाली फिल्में ही करूंगा’ बॉलीवुड फिल्में करने के सवाल पर अभिषेक सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ फिल्में आॅफर हुई हैं और बातचीत चल रही है। हालांकि उनका कहना है कि वह सिर्फ ऐसी फिल्में ही करेंगे,जो समाज को कोई संदेश देती हों।