scriptDeepika Padukone की बेटी दुआ के साथ पहली फोटो आई सामने, Diljit के कंसर्ट में मचाया गदर | Deepika Padukone daughter dua first photo goes viral | Patrika News
बॉलीवुड

Deepika Padukone की बेटी दुआ के साथ पहली फोटो आई सामने, Diljit के कंसर्ट में मचाया गदर

Deepika Padukone on Maternity Leave: दीपिका फिलहाल अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद से मैटरनिटी लीव पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह मार्च 2025 तक ब्रेक पर रहेंगी।

मुंबईDec 10, 2024 / 11:56 am

Vikash Singh

Deepika Padukone with her Daughter Dua: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी बेटी दुआ के साथ मुंबई वापसी की। बेंगलुरु में दिलजीत के कॉन्सर्ट को अटेंड करने के बाद दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनकी बेटी दुआ कपड़े से ढकी थीं, लेकिन उनके नन्हे हाथ कैमरों में कैद हो गए।

एयरपोर्ट पर दिखा मां-बेटी का क्यूट मोमेंट (Dua Cute Moment at Airport)

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दीपिका ने लाल रंग का आउटफिट पहना था। बालों को एक खूबसूरत बन में बांधकर, उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ उनका लुक शानदार लग रहा था। बेटी दुआ सोई हुई नजर आईं। एयरपोर्ट पर दीपिका का यह सिंपल लेकिन ग्लैमरस लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।
deepika padukone daughter image

दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में दिखी दीपिका (Deepika in Diljit Concert)

मुंबई लौटने से तीन दिन पहले दीपिका दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरु कंसर्ट में नजर आईं। यह उनकी मातृत्व के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस थी। ट्रैफिक के कारण दीपिका को कंसर्ट स्थल तक पैदल जाना पड़ा। उन्होंने दिलजीत के गाने ‘लवर’ का दर्शकों के साथ मजा लिया। इसके बाद दिलजीत ने उन्हें मंच पर बुलाया और उनके ब्यूटी प्रोडक्ट का जिक्र करते हुए ‘लवर’ गाना गाया।
दीपिका ने दिलजीत के ‘दिल-लुमिनाती’ टूर मर्चेंडाइज कलेक्शन से एक ओवरसाइज़्ड सफेद टी-शर्ट और क्लासिक ब्लू जीन्स पहनी थी, जो उनके कैजुअल लेकिन आकर्षक स्टाइल को दर्शा रही थी।
यह भी पढ़ें

Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद इन्हें डेट कर रही हैं Malaika Arora, फैंस के लिए शेयर की स्पेशल फोटोज

मातृत्व अवकाश पर हैं दीपिका (Deepika is on Maternity leave)

दीपिका फिलहाल अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद से मैटरनिटी लीव पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह मार्च 2025 तक ब्रेक पर रहेंगी। इसके बाद वह तुरंत ‘कल्कि 2’ की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, कमल हासन और प्रभास जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार, नाग अश्विन द्वारा निर्देशित यह फिल्म जनवरी-फरवरी 2025 में फ्लोर पर जाएगी। इसके अलावा, दीपिका अगले साल ‘द इंटर्न’ की रीमेक पर भी काम शुरू करेंगी, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Deepika Padukone की बेटी दुआ के साथ पहली फोटो आई सामने, Diljit के कंसर्ट में मचाया गदर

ट्रेंडिंग वीडियो