bell-icon-header
बॉलीवुड

‘क्रिएटिव लोगों को…’, इंडस्ट्री में तलाक और ड्रग्स को लेकर मनोज बाजपेयी ने दिया रिएक्शन

हाल ही में भैया जी एक्टर मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड में होने वाले तलाक और मूवी इंडस्ट्री का ड्रग्स के साथ कनेक्शन पर बातचीत की। एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में हो रहे तलाक के बारे में जबरदस्त रिएक्शन दिया है।

मुंबईMay 31, 2024 / 11:53 am

Prateek Pandey

Manoj Bajpayee

मनोज बाजपेयी इस समय ढेरों इंटरव्यू दे रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उनका इस दावे के बारे में क्या कहना है कि बॉलीवुड ड्रग एडिक्ट्स से भरा हुआ है और रेव पार्टियों के लिए मशहूर है? इसपर उनका दिया हुआ जवाब बहुत जबरदस्त था।

ड्रग एडिक्ट्स को लेकर क्या बोले मनोज

मनोज बाजपेयी ने फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते तलाक और बढ़ते नशे पर रिएक्ट किया है। उनका कहना है कि समाज से आने वाले लोग इंडस्ट्री का हिस्सा होते है। जब लोग एक ही समाज के होंगे तो जाहिर बात की है समाज में हो रहा बदलाव इंडस्ट्री में दिखाई देगा। मनोज बाजपेयी कहा ये बहुत छोटी इंडस्ट्री है। अब इंडस्ट्री में बहुत से लोगों को जॉब चाहिए होती है। अगर कोई व्यक्ति किसी कोने में कोई गलत काम करता हुआ पकड़ा जाता है तो इससे कुछ भी साबित नहीं होता है। इधर-उधर की कुछ घटनाएं यह साबित नहीं कर सकती कि पूरी इंडस्ट्री ऐसी ही है।
यह भी पढ़ें

लाइव परफॉर्म करते हुए दुनिया छोड़ गए थे केके, आज भी लोगों के दिलों पर करते हैं राज

बॉलीवुड में तलाक पर बोले मनोज बाजपेयी

बॉलीवुड में तलाक की संख्याओं के बढ़ने के बारे बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘अगर आप आज की डेट में तीस हजारी कोर्ट के बाहर जाएं और डाइवोर्स रेट के बारे में पूछें तब आपको अंदाजा होगा कि हम कहां पहुंच गए हैं। हर रोज रिलेशनशिप और शादियां टूट रही हैं। हमारा समाज न्यूक्लियर फैमली ट्रेंड को अपना रहा है। इसके अपने फायदे हैं लेकिन एकल परिवार के चलन ने जो नुकसान पहुंचाया है, उसे आप आज अदालतों में देख सकते हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘क्रिएटिव लोगों को…’, इंडस्ट्री में तलाक और ड्रग्स को लेकर मनोज बाजपेयी ने दिया रिएक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.