scriptबांग्लादेश का सुपरस्टार, बॉलीवुड में मचाई धूम, मेडिकल की पढ़ाई करते-करते बने फेमस एक्टर, पहचाना क्या? | Chunky Pandey Birthday actor shahrukh khan of bangladesh film industry medical student | Patrika News
बॉलीवुड

बांग्लादेश का सुपरस्टार, बॉलीवुड में मचाई धूम, मेडिकल की पढ़ाई करते-करते बने फेमस एक्टर, पहचाना क्या?

Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में पहले साइड रोल्स से अपनी पहचना बनाई। इसके बाद खुद बने बॉलीवुड की जान और आज बेटी भी है कमाल की एक्ट्रेस…

मुंबईSep 26, 2024 / 06:05 pm

Priyanka Dagar

Chunky Pandey Birthday

Chunky Pandey Birthday

Birthday Special: 80 के दशक के आखिर और 90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शामिल ये स्टार आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर में एक्टर ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान कुछ चुनिंदा फिल्मों से ही मिली है। उनकी बेटी भी आज बॉलीवुड की क्वीन मानी जाती है। वहीं, अपने पिता से ही उन्होंने भी एक्टिंग सीखी है। हम बात कर रहे हैं चंकी पांडे की। जी हां, चंकी पांडे जो अनन्या पांडे के पिता है। आज हम उनके बर्थडे पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं…

चंकी पांडे को बांग्लादेश का शाहरुख खान कहा जाता है (Chunky Pandey Birthday)

चंकी पांडे का जन्म 26 सितंबर 1962 को मुंबई में हुआ था। चंकी पांडे का असली नाम चंकी नहीं बल्कि सुयश पांडे है। सुयश पांडे को चंकी नाम बॉलीवुड से मिला और इसके बाद उन्होंने भी खुद को सुयश नहीं चंकी समझ लिया। बता दें, चंकी पांडे ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘आग ही आग’ से की थी। चंकी पांडे के चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि बांग्लादेश में भी हैं। चंकी को बांग्लादेश का सुपरस्टार माना जाता था। एक्टर ने कई बांग्लादेशी फिल्में की हैं। जो दर्शकों को खुश कर देती थी। इतना ही नहीं चंकी पांडे को आज भी बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री का शाहरुख खान माना जाता है। उन्होंने कॉमेडी से लेकर निगेटिव तक हर किरदार बखूबी निभाया है, लेकिन चंकी को अधिकतर डबल हीरो फिल्में ऑफर होती थीं। चंकी ने अपने फिल्मी जीवन में कई तरह के किरदार किए हैं जो हमेशा फैंस का अपना दीवाना बना लेते थे।
Chunky Pandey Birthday

चंकी पांडे के माता-पिता थे डॉक्टर

चंकी पांडे ने जी ईरानी एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग की पढ़ाई की थी। हालांकि उनके माता-पिता दोनों ही डॉक्टर थे और उनके पिता शरद पांडे मशहूर हार्ट सर्जन थे। उनके माता-पिता चाहते थे कि वो भी डॉक्टर ही बनें। दोनों से अलग उन्होंने एक्टर बनने का सपना देखा। माता-पिता के दबाव में उन्होंने मेडिकल का एग्जाम भी दिया लेकिन वे पास नहीं हो सके। इसके बाद उन्होंने मुंबई में ही रहकर हीरो बनने का सोचा पर ऐसा हो नहीं पाया। इसके बाद चंकी ने अपनी एक्टिंग से सपोर्टिंग रोल में खूब धूम मचाई और वह लोगों के दिलों पर राज करने लगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बांग्लादेश का सुपरस्टार, बॉलीवुड में मचाई धूम, मेडिकल की पढ़ाई करते-करते बने फेमस एक्टर, पहचाना क्या?

ट्रेंडिंग वीडियो