दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है, जिसकी वजह से अयान मुखर्जी अब धर्मा प्रोडक्शन से बाहर हो गए। इसलिए निर्देशक ने ‘ब्रह्मास्त्र’ 2 और 3 को किसी और बैनर के तले बनाने का फैसला किया है। वही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अयान मुखर्जी के वॉर 2 साइन करने के चलते करण जौहर उनसे नाराज हैं।
हेलिकॉप्टर से बिल्डिंग पर छलांग मारने वाले सीन पर क्या आपने भी मारी सीटियां?
करण का मानना है कि अयान के पास पहले से ही ब्राह्मस्त्र 2 और 3 को लेकर बिजी शेड्यूल है, इसके ऊपर से वॉर 2 पर काम करने से चीजें बिगड़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि अयान ने ब्रह्मास्त्र के सीक्वल की जब घोषणा की तो उन्होंने करण को पोस्ट में टैग नहीं किया था।हालांकि अब ताजा अपडेट के अनुसार दोनों की लड़ाई की खबरे केवल अफवाहें बताई जा रही हैं। दोनों पार्टीज(Karan Johar-Ayan Mukerji) के करीबी सूत्रों की तरफ से इस खबर को गलत बताया गया है। उनके सूत्रों ने कहा, ‘ये सच नहीं है। यह महज एक अफवाह फैलाकर दोनों के बीच झगड़ा करवाने की कोशिश की जा रही है।
फिल्म के पहले पार्ट में शाहरुख फिल्म में कैमियो रोल में नजर आए हैं। फिल्म में उन्हें ब्रह्मास्त्र के रखवालों में से एक दिखाया गया है। शाहरुख को इसमें वानर अस्त्र की शक्ति प्रदान होती है। फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra 2) में देव का किरदार रणवीर सिंह या ऋतिक रोशन नहीं, बल्कि खुद शाहरुख खान निभाएंगे। लोगों का कहना था कि ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख खान ने साइंटिस्ट मोहन भागर्व का रोल निभाया था और वे वानरास्त्र भी थे।