1. अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा सरनेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है…और मैं उनसे मुस्कराकर कहता हूं कि इस देश के नाम पे मेरे बाउजी ने मेरा नाम भारत रखा। अब इतने बड़े नाम के आगे जाति धर्म, सरनेम लगाके ना तो अपना और ना ही इस देश का मान कम कर सकता हूं।
2. लोगों को लगता है कि एक मिडल क्लास बुढ्ढे की लाइफ कितनी बोरिंग रही होगी। अब उन्हें क्या बताए, जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में है, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है।
3. कुछ रिश्ते जिंदगी से होते हैं और कुछ रिश्ते खून से, मेरे पास दोनों ही थे।
4. देश लोगों से बनता है और लोगों की पहचान उनके परिवार से होती है।
5. ये शेर बूढ़ा जरुर हो गया है, लेकिन शिकार करना नहीं भूला