धनुष का असली नाम वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राजा है।वह एक (actor, producer, director, writer, lyricist, screenwriter and playback singer) अच्छे अभिनेता होने के साथ साथ प्रोड्यूसर, सॉन्ग राइटर और प्लेबैक सिंगर भी हैं। अपने खास अभिनय के दम से उन्होंने फिल्म ‘आदुकलम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त किया है।
अफवाह के कारण हुई शादी
धनुष (Dhanush And Aishwarya Rajinikanth)की शादी के बारे में यह बात बहुत की कम लोग जानते होगें कि उनकी शादी किन कारणों से हुई थी। धनुष ने साल 2004 में ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। एक इंटरव्यू में धनुष ने बताया था- ‘ जब मैं अपनी फिल्म ‘काढाल कोंडे’ अपने परिवार के साथ देखने पहुंचे थे। उसी दौरान रजनीकांत भी अपने परिवार के साथ उस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाहॉल गए थे। और फिल्म खत्म होने के बाद सिनेमाहॉल के मालिक ने मेरी मुलाकात रजनीकांत की बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या से कराई थी। लेकिन एक छोटी से मुलाकात में ही एश्वर्या (aishwarya rajinikanth and dhanush love story)का दिल मेरे लिए धक धक करने लगा था। और दूसरे ही दिन ऐश्वर्या ने अपनी तरफ से एक बुके के साथ प्यार भरा मेसेज भेजा, जिसमें लिखा था, ‘गुड वर्क। टच में बने रहें।’
बस फिर क्या था हम दोनों के बीच मुलाकातों के साथ नजदिकीयां बढ़ने लगीं। हम लोग क दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन हमारे प्यार से खबरों का बाजार गर्म होने लगा। और बातें तेजी से बिजली की तरह फैल गई। जब ये अफवाह मीडिया से घर तक पंहुची तो दोनों परिवार ने इसका पहले काफी विरोध किया। फिर इसके बाद फैल रही अफवाहों का मुंह बंद करने के लिए दोनों परिवारों ने काफी सोचसमझकर शादी का ऐलान कर दिया। धनुष ने जब ऐश्वर्या से शादी की वह 21 साल के थे और ऐश्वर्या 23 साल की। उनके दो बच्चे हैं-यात्रा और लिंगा।