स्वरा ने किया ट्वीट
स्वरा ने ट्वीट करते हुए कहा, “विवेक अग्निहोत्री का नाम लेना, गाली देना, सार्वजनिक मंचों पर मुस्लिम नागरिकों पर केवल इसलिए आरोप लगाना कि वे मुस्लिम हैं, इस बात का एक ज्वलंत उदाहरण है कि हमारा सार्वजनिक प्रवचन ‘न्यू इंडिया’ में कितना नीच, जहरीला, कट्टर और बहुसंख्यक हो गया है। दुःखद।”
विवेक अग्निहोत्री को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
दरअसल, ये वाक युद्ध तब शुरू हुआ था जब विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ को मिले दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। विवेक अग्निहोत्री ने बताया था कि उनकी इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। जिसके बाद फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट ने उनकी इस पोस्ट को गलत बताया। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इस कड़ी में Alt न्यूज़ के को-फाउंडर मोहम्मद ज़ुबैर ने भी विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधा।
फैक्ट चेक वेबसाइट ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड को बताया नकली
विवेक अग्निहोत्री द्वारा किए गए पोस्ट को लेकर फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट ने जानकारी दी है कि विवेक अग्निहोत्री को जो दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2023 मिला है वह भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाला दादासाहेब फालके अवॉर्ड अलग है। इस पोस्ट के बाद विवेक नाराज हो गए और उन्होंने जवाब में लिखा, “फैक्ट चेकिंग आज सबसे बड़ा जबरन वसूली माफिया है। जिसे पागल आतंकवादी संगठन नियंत्रित करता है।”
यह भी पढ़ें
कश्मीर फाइल्स को बकवास कहना प्रकाश राज को पड़ा मंहगा, अनुपम खेर ने कहा- ‘अपनी औकात…’
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में कही ये बात
इसके बाद पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “इसलिए ही विवेक अग्निहोत्री फैक्ट चेकर से नफरत करते हैं।” मोहम्मद ज़ुबैर के इस ट्वीट के बाद विवेक अग्निहोत्री ने उन पर निशाना साधा। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “नो माई डियर, मुझे फैक्ट चेक करने वाले से नफरत नहीं है। मुझे नफरत है, जब पंचर रिपेयर करने वाले फैक्ट चेकर होने का नाटक करते हैं। वैसे तुम भारत के दुश्मनों के जिहादी व्यक्ति के अलावा और कुछ नहीं हो। मैं बहुत अच्छी तरह जानता हूं कि तुम्हारे पीछे कौन है। हर जिहादी का वक्त आता है और तेरा वक्त जल्दी आने वाला है, संभल के रहो।”
मोहम्मद जुबैर ने विवेक अग्निहोत्री पर साधा निशाना
जुबैर ने लिखा, “मुस्लिमों के खिलाफ ‘जिहादी’ या ‘पंचर वाला’ जैसे शब्द पहले फेसलेस राइट विंग ट्रोल्स द्वारा इस्तेमाल किए जाते थे, अब इसे खुले तौर पर सत्यापित ट्रोल्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।” इस ट्वीट के जवाब में विवेक ने लिखा, “उपमाओं के बजाय, मुझे आपको वही कहना चाहिए जो आप हैं: नरसंहार से इनकार करने वाला, आतंक समर्थक, महिला उत्पीड़न का अपराधी (नूपुर शर्मा) सर तन से जुदा (कन्हैया लाल) को भड़काने वाला और हिंदू दुश्मनों का सत्य-विरोधी दलाल। जब क़यामत आए तो अपने आप को तैयार करो। समाप्त।”
आगे भी चला जुबैर और विवेक का वाक युद्ध
विवेक अग्निहोत्री को जवाब देते हुए ज़ुबैर ने कहा कि जो शब्द आपके द्वारा प्रयोग किए गए हैं, वह दिखाते हैं कि आप मुस्लिम कम्युनिटी के प्रति कितनी नफरत रखते हैं। इसे डिलीट मत करना, पूरी दुनिया को जानने दो। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस पर कमेंट किया, “सर तन से जुदा करने वाले नफरत की बात कर रहे हैं।”
इससे पहले भी स्वरा और विवेक की हो चुकी है लड़ाई
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर ने विवेक अग्निहोत्री पर हमला बोला है। इससे पहले पद्मावत (2018) की रिलीज के दौरान स्वरा और विवेक का झगड़ा हुआ था, जब स्वरा ने संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्म की आलोचना करते हुए एक खुला पत्र लिखा था। इसके बाद विवेक ने उन्हें ‘नकली नारीवादी’ कहा था। खैर जो भी हो, इन सबके बीच विवेक अपनी अगली फिल्म को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। विवेक अपनी अगली रिलीज़ ‘द वैक्सीन वॉर’ पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें