अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरूआत शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से साल 2008 में की थी. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन फिर भी अनुष्का शर्मा आज के समय में अपने पति और क्रिकेटर विराठ कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ बेहद लग्जरी लाइफ जी रही हैं. अनुष्का को को महंगी चीजों का काफी शौक है.
अनुष्का कई महंगी चीजों की मालकिन है, जिनके बारे में कम ही लोग जानते है, तो चलिए आज आपको बताते हैं उनके कुछ एक्पैनसिव चॉइसेस के बारे में. अनुष्का की नेटवर्थ की बात करें तो वो करीबन 225 करोड़ रुपए बताई जाती हैं. इसके हिसाब से अनुष्का हर महीने में करीब 1 करोड़ रुपए कमा लेती है, यानी उनकी सालाना कमाई करीबन 12 करोड रुपए तक है. इसके अलावा अनुष्का का अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम क्लीन स्लेट है. उनके इस प्रोजक्शन हाउस का ऑफिस लोखंडवाला है.
उनके इस ऑफिस की कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपए है. साथ ही अनुष्का एक क्लोदिंग ब्रांड की मालकिन हैं. वो अक्सर ही अपने इस ब्रांड की सोशल मीडिया पर प्रमोशन करती नजर आती हैं. इस क्लोदिंग ब्रांड की कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा अनुष्का को हैंड बैंग्स का काफी शौक है. उनके पास काफी संख्या में कई लग्जरी ब्रांड के हैंड बैग्स हैं, जिनकी कीमत लाखों में है. अनुष्का को Christian Dior, Chloe Paraty, Fendi Silvana जैसे बड़े ब्रांड्स के बैग्स काफी पसंद है.
अनुष्का शर्मा के पास मुंबई के यारी रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में फ्लैट है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए बताई जाती हैं. इसके अलावा उनके पास एक अपार्टमेंट भी हैं, जो बद्रीनाथ टॉवर है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए तक है. इतना ही नहीं अनुष्का शर्मा के पास कई लग्जरी गाड़िया है, जिसमें बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, बेनटली फ्लाई, मर्सडीज जैसी कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. खबरों की माने तो अनुष्का शर्मा ने 36 करोड़ रुपए का पर्नसल इन्वेस्टमेंट कर रखा है. साथ ही बताया जाता है कि देशभर के अलग-अलग हिस्सों में अनुष्का ने कई रियल स्टेट प्रॉपर्टी ले रखी है.