बॉलीवुड

Anupam Kher ने भाई ‘राजू’ को दी एनिवर्सरी की बधाई, बोले- दुनिया की सारी…

Social Media पर वीडियो शेयर कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “प्रिय रीमा और राजू, आप दोनों को शादी की 38वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।

मुंबईDec 14, 2024 / 06:32 pm

Vikash Singh

Anupam Kher Brother Birthday: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर अनुपम खेर मस्तमौला अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी हाजिरी लगाते रहते हैं। जिसकी झलक उनके पोस्ट में अक्सर देखने को मिलती है। ‘विजय 69’ अभिनेता ने एक पोस्ट शेयर कर अपने छोटे भाई राजू खेर और उनकी पत्नी रीमा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो मैसेज (Share Instagram Video)

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज साझा कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “प्रिय रीमा और राजू, आप दोनों को शादी की 38वीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आप दोनों को दुनिया की सारी खुशियां दे। आप दोनों को हमेशा प्यार और खुशी मिले।“ अनुपम खेर के छोटे भाई राजू खेर भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के अभिनेता और निर्देशक हैं। उन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित ‘संस्कार’ (1999) का निर्देशन किया था। इस टीवी शो ने राजू खेर को टीवी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा बना दिया था।

फैमेली के पोस्ट से पटा पड़ा है अनुपम का अकाउंट

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अभिनेता अनुपम खेर का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी अन्य पोस्ट के साथ ही फैमिली से संबंधित पोस्ट से भरा पड़ा है। खास मौकों पर अभिनेता परिवार के सदस्यों के साथ पोस्ट शेयर कर किस्से बताते रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने खेर परिवार के ‘गोल्डन कपल’ को शादी की 47वीं सालगिरह की शुभकामनाएं दी थीं। खेर फैमिली के ‘गोल्डन कपल’ यानी अपने लाल चाचा और नीलम चाची को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, “भगवान खेर परिवार के ‘गोल्डन कपल’ लाल चाचा और नीलम चाची को ढेर सारी खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु दे। वे दोनों मेरे बड़े होने के वर्षों और सामान्य रूप से मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। जय हो।“

वीडियो में अनुपम की मां उनकी फिल्म का कर रही थीं रिव्यू

इस पोस्ट से पहले अभिनेता ने मां दुलारी का भी एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उनकी मां हालिया रिलीज ‘विजय 69’ का रिव्यू देती नजर आई थीं। वीडियो में उनकी मां कह रही हैं, “तू बड़ा खतरनाक इंसान है। मैंने तुझे और राजू को बचपन में बहुत मारा है। तेरे पापा उम्र बढ़ने के बाद भी पहाड़ पर चढ़ जाते थे और मैं बंदर की तरह तेरे और राजू के पीछे भागती थी!”
यह भी पढ़ें

Allu Arjun Case: ‘पुष्पा 2’ एक्टर जेल से छूटे, हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले- मैं कानून की…

अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “लो जी आ गया माता दुलारी का ‘विजय 69’ का रिव्यू! मां ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मेरी फिल्म देखी। कितने गजब ढंग से माता ने मेरी इस फिल्म को समझा और समझाया। आप भी देखिए और सुनिए! माताएं कमाल होती हैं! जय माता की! दुलारी रॉक्स।“
यह भी पढ़ें

Allu Arjun के ‘राम चरण’ और ‘चिरंजीवी’ लगते हैं रिश्तेदार, पॉलिटिक्स से लेकर इंडस्ट्री में मजबूत पकड़

सोर्स-आईएएनएस

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Anupam Kher ने भाई ‘राजू’ को दी एनिवर्सरी की बधाई, बोले- दुनिया की सारी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.