इसी तरह से 8 मई के दिन भी एक बार फिर कुछ पुरानी यादों को लेकर सामने आये, जिससे उनका दिल काफी बैचेन हो गया था।
दरअसल 8 मई के दिन अमिताभ बच्चन की ऐसी दो फिल्में रिलीज़ हुई थीं जो उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण हो चुकी है। पहली फिल्म “पीकू”(Piku) और दूसरी “खुदा गवाह”(Khuda Gawah)। अमिताभ बच्चन ने इन दोनों ही फिल्मों को याद करके अपना दुख साझा किया। दोनों ही फिल्मों के कलाकार अब इस दुनिया से जुदा हो चुके हैं।
अमिताभ बच्चन की फिल्म “खुदा गवाह” (Khuda Gawah)को आज भी कोई नही भूल पाया है इसमें उनकी श्रीदेवी (Sridevi)के साथ की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। तो वहीं दूसरी तरफ “खुदा गवाह” (Khuda Gawah)के साथ अमिताभ बच्चन की फिल्म “पीकू” में इरफान खान के साथ बनी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन सबसे दुख की बात ये है कि ये दोनों ही कलाकार अब इस दुनिया में नहीं हैं।
श्रीदेवी (Shri Devi)की मौत का एहसास
बताया जाता है कि जिस दौरान श्रीदेवी (Shri Devi)की मौत की खबर आई थी उसके ठीक 5 घंटे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)ने एक ट्वीट कर लिखा था कि-“एक अजीब सी घबराहट हो रही है”। लेकिन ट्वीट का उस समय कोई संदर्भ नहीं था। ठीक 2 घंटे बाद श्रीदेवी की मौत की खबर ने उनके ट्वीट को सत्य साबित कर दिया।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)और श्रीदेवी (Shri Devi)की आखिरी फिल्म खुदा गवाह
बिग बी ने श्रीदेवी (Shri Devi)के साथ कई फिल्मों में काम किया था। दोनों ही अपने दौर के सुपरस्टार थे उनकी आखिरी फिल्म “खुदा गवाह” थी जो सुपरहिट रही। इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक दर्शकों को काफी पसंद आए थे। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन श्रीदेवी की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था।
इरफान खान(Irrfan Khan ) की मौत से अमिताभ हुए दुखी
इसके बाद उनके नजदीक रहे इरफान खान की मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया। उनकी मौत की खबर सुनकर बिग-बी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि इरफान केवल एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि विश्व सिनेमा का अनमोल सितारा थे। अमिताभ ने दुख जताते हुए लिखा था कि इरफान(Irrfan Khan ) हमें बहुत जल्दी छोड़ गए।
अभी अमिताभ बच्चन इनकी मौत के सदमें से उबर भी नही पाए थे, कि दूसरा झटका उन्हें ऋषि कपूर की मौत की खबर सुनकर लगा। जिसके बाद कई बीतने के बाद भी बिग-बी अभी तक इस दुख से उबर नही पा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)का याराना काफी गहरा था। दोनों ने लगभग एक ही समय पर अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन दोनों ही अपनी अलग-अलग स्टाइल के हुनमंद हुए। पर दोनों साथ में जब भी आते थे स्क्रीन पर आग लगा देते थे।