फिल्मों में उनका नाम विजय रखने के पीछे की वजह कम ही लोग जानते हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म साल 1969 में रिलीज हुई थी। उनकी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और लगातार 12 फिल्में फ्लॉप रहीं। इतनी फ्लॉप फिल्मों से वह काफी मायूस हो गए थे।
यह भी पढ़ें
अंजू महेंद्रू के साथ अकेले में वक्त बिताना चाहते थे राजेश खन्ना, लेकिन घर में इस चीज को देखकर हो जाते थे उदास
इसके बाद साल 1973 में उन्हें प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर मिली। इस फिल्म को पहले कई एक्टर्स रिजेक्ट कर चुके थे। क्योंकि उस वक्त कोई भी एक्टर रोमांटिक हीरो की इमेज छोड़कर एंग्री यंग मैन नहीं बनना चाहता था। प्रकाश मेहरा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के दौरान जंजीर की शूटिंग के दौरान अमिताभ काफी नर्वस रहते थे। शॉट होने के बाद अकेले बैठकर कोका-कोला पीते रहते थे। इसके बाद उन्होंने बताया कि फिल्म में अमिताभ ने अपना सौ फीसदी कॉन्ट्रिब्यूशन दिया था। अमिताभ ने फिल्म में इंस्पेक्टर विजय खन्ना का रोल प्ले किया था। यह भी पढ़ें