bell-icon-header
बॉलीवुड

अमिताभ ने बताया सेल्फी का मजेदार हिंदी अर्थ, आज तक नहीं सुना होगा, हंसी रोकना मुश्किल

अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी ब्लैक एंड वाइट सेल्फी पोस्ट की। इसमें वे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। चेहरे पर चश्मा और सिर पर टोपी लगाए हैं।

Jan 03, 2020 / 12:48 pm

Mahendra Yadav

Amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी फिल्मों में पूरी तरह से सक्रिय हैं। वे सोशल मीडिया पर भी इतने ही सक्रिय रहते हैं। वे ट्विटर के जरिए अपनी बात रखते हैं। अब महानायक ने अंग्रेजी शब्द ‘Selfie’ का अर्थ हिन्दी में बताया है, जो वाकई मजेदार है। अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी ब्लैक एंड वाइट सेल्फी पोस्ट की। इसमें वे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। चेहरे पर चश्मा और सिर पर टोपी लगाए हैं।
https://twitter.com/SrBachchan/status/1212819477491900416?ref_src=twsrc%5Etfw
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने सेल्फी का हिंदी मतलब बताते हुए लिखा, व्यतिगत दूरभाषित यंत्र से हस्त उत्पादित स्व चित्र व द य स ह उ स च। फैंस को उनका यह अंदाज और सेल्फी का हिंदी अर्थ काफी पसंद आ रहा है।

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो वे शूजीत सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ नजर आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा वे अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आएंगे, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इन दो फिल्मों के अलावा उनके पास ‘झुंड’ और ‘चेहरे’ भी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ ने बताया सेल्फी का मजेदार हिंदी अर्थ, आज तक नहीं सुना होगा, हंसी रोकना मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.