ये मिस्ट्री, ड्रामा, सस्पेंस से भरी फिल्म काफी रोमांचक है। ट्रेलर की शुरुआत विजय वर्मा के डायलॉग के साथ होती है, जो अपनी पत्नी बदरुनिशा (आलिया) से बेहद प्यार करता है, लेकिन किन्ही कारण से उससे दूर जा रहा है। बदरुनिशा पुलिस के पास अपनी मां के साथ जाती हैं और मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराती है, मगर यहां आता है कहानी में ट्विस्ट और सस्पेंस। सस्पेंस ये है कि हमजा मिसिंग नहीं है बल्कि बदरु ने उसे किडनैप कर रखा है। वो उसे टॉर्चर कर अपने ऊपर हुई प्रताड़ना का बदला लेती हैं।
मजे की बात ये है कि फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ आलिया ने फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। गौरी खान, आलिया भट्ट, गौरव वर्मा इसके प्रोड्यूसर्स हैं। मूवी में आलिया भट्ट बदरु के रोल में हैं. शेफाली शाह आलिया की मां बनी हैं। विजय वर्मा हमजा का रोल प्ले कर रहे हैं और वे आलिया भट्ट के पति का रोल निभाते दिखेंगे। फिल्म में रोशन मैथ्यू, राजेश शर्मा, विजय मौर्या भी अहम रोल में नजर आएंगे।
आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग की बात करें तो ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। आलिया फिल्म में लीड रोल में दिखेंगी। फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज होगी।
आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग की बात करें तो ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। आलिया फिल्म में लीड रोल में दिखेंगी। फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज होगी।
इसके साथ ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मॉम डैड बनने वाले हैं। दोनों काफी खुश हैं। इस बात की जानकारी खुद आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर दी थी। आलिया भट्ट ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर से सबको चौका दिया था। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वो अस्पताल में बेड पर दिख रही थीं। इस फोटो के साथ ही उन्होंने सभी को खुशखबरी दी।