scriptमिस्ट्री, ड्रामा, सस्पेंस से भरपूर है Alia Bhatt की फिल्म ‘Darlings’, ट्रेलर देखकर चकरा जाएगा आपका सिर | alia bhatt starrer darlings trailer release out watch now | Patrika News
बॉलीवुड

मिस्ट्री, ड्रामा, सस्पेंस से भरपूर है Alia Bhatt की फिल्म ‘Darlings’, ट्रेलर देखकर चकरा जाएगा आपका सिर

मॉम-टू-बी आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फैंस को इनकी इस पिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया है जो कि काफी धमाकेदार है। ट्रेलर में आविया का अगल अंदाज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर को देखकर अंदजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में आलिया पति के अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ती नजर आएंगी।

Jul 25, 2022 / 01:43 pm

Shweta Bajpai

alia bhatt starrer darlings trailer release out watch now

alia bhatt starrer darlings trailer release out watch now

ट्रेलर में आलिया भट्ट की दमदार एक्टिंग नजर आ रही है। ट्रेलर को देखर लग रहा है कि यह फिल्म बदले की कहानी पर आधारित होगी। फिल्म में आलिया विजय वर्मा की पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म की कहानी पत्नी के पति से प्रताड़ना का बदला लेने की है। जसमीत के रीन द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में आलिया भट्ट के अपोजिट विजय वर्मा हैं। टीम फिल्म के प्रोमोशन में जोरों से लगी हुई है।
ये मिस्ट्री, ड्रामा, सस्पेंस से भरी फिल्म काफी रोमांचक है। ट्रेलर की शुरुआत विजय वर्मा के डायलॉग के साथ होती है, जो अपनी पत्नी बदरुनिशा (आलिया) से बेहद प्यार करता है, लेकिन किन्ही कारण से उससे दूर जा रहा है। बदरुनिशा पुलिस के पास अपनी मां के साथ जाती हैं और मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराती है, मगर यहां आता है कहानी में ट्विस्ट और सस्पेंस। सस्पेंस ये है कि हमजा मिसिंग नहीं है बल्कि बदरु ने उसे किडनैप कर रखा है। वो उसे टॉर्चर कर अपने ऊपर हुई प्रताड़ना का बदला लेती हैं।
https://youtu.be/Dmx5KDOpqeg
मजे की बात ये है कि फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ आलिया ने फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। गौरी खान, आलिया भट्ट, गौरव वर्मा इसके प्रोड्यूसर्स हैं। मूवी में आलिया भट्ट बदरु के रोल में हैं. शेफाली शाह आलिया की मां बनी हैं। विजय वर्मा हमजा का रोल प्ले कर रहे हैं और वे आलिया भट्ट के पति का रोल निभाते दिखेंगे। फिल्म में रोशन मैथ्यू, राजेश शर्मा, विजय मौर्या भी अहम रोल में नजर आएंगे।

आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग की बात करें तो ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। आलिया फिल्म में लीड रोल में दिखेंगी। फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज होगी।
इसके साथ ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मॉम डैड बनने वाले हैं। दोनों काफी खुश हैं। इस बात की जानकारी खुद आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर दी थी। आलिया भट्ट ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर से सबको चौका दिया था। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वो अस्पताल में बेड पर दिख रही थीं। इस फोटो के साथ ही उन्होंने सभी को खुशखबरी दी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मिस्ट्री, ड्रामा, सस्पेंस से भरपूर है Alia Bhatt की फिल्म ‘Darlings’, ट्रेलर देखकर चकरा जाएगा आपका सिर

ट्रेंडिंग वीडियो